खबरेंदेवरिया

देवरिया : गांव में मारपीट करने आए युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाया, कार के शीशे तोड़े

Deoria News : महुआडीह थाना क्षेत्र के सहवा गांव में मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल कार में सवार कुछ युवक इस गांव में पहुंचे थे। वो हॉकी और लाठी-डंडा लहरा रहे थे। इसकी भनक लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें दौड़ाया। युवक कार छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया।

घटना महुआडीह थाना क्षेत्र के सहवा गांव की है। दरअसल आपसी रंजिश में गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट के लिए इन युवकों को बुलाया था। युवक कार का शीशा खोल कर हॉकी और डंडे लहरा रहे थे। लेकिन इसका  पता ग्रामीणों को चला और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख युवक कार को गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर छोड़कर भागने लगे।

भाग निकले

ग्रामीणों से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद लोगों ने डायल 112 और महुआडीह पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। थोड़ी देर में भारी संख्या में पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने कार को कब्जे में ले लिया।

मारपीट का मामला है

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने मारपीट के लिए इन युवकों को बुलाया था। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यह मारपीट का मामला है। गांव में अब शांति है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। छानबीन की जा रही है। उसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी।

Related posts

UP Board Result 2022 : सीएम योगी ने छात्रों का बढ़ाया हौसला, टॉपर्स के लिए कही ये बात

Abhishek Kumar Rai

यूपी के गांवों का इतिहास लिखेगी सरकार, आईटीआई में इन ट्रेड्स की पढ़ाई बंद होगी, पढ़ें आज की महत्वपूर्ण खबरें

Harindra Kumar Rai

देवरिया पहुंचे मनोज तिवारी : स्वागत में उमड़े भाजपा कार्यकर्ता, बोले बीजेपी सांसद-2024 में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ की समीक्षा बैठक : लक्ष्य से पिछड़े जनपद के सभी ब्लॉक, बीडीओ को नोटिस जारी, एक हफ्ते में पूरा करना होगा अधूरा काम

Sunil Kumar Rai

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने बच्चों को दिया उपहार : जिला सह संयोजक नरेंद्र तिवारी बोले-शिक्षा की चोट से निरक्षरता की बेड़ी तोड़ रही भाजपा सरकार

Shweta Sharma

सीडीओ ने गांवों में विकास कार्यों का लिया जायजा : इंटरलॉकिंग की घटिया क्वालिटी पर तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!