खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया में गिरा दो मंजिला जर्जर मकान, मलबे में दबकर पति-पत्नी और बेटी की दु:खद मौत

Deoria news : देवरिया में सोमवार की भोर में एक पुरानी जर्जर मकान गिरने से मलबे में दबकर पति- पत्नी और बेटी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।

घटना के बाद से भारी संख्या में लोग मौके पर जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रशासन और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के अंसारी रोड में कुलदीप बरनवाल का काफी पुराना जर्जर दो मंजिला मकान स्थित है। इस जर्जर मकान में काफी समय से दिलीप (35 वर्ष) पुत्र गोपाल अपनी मां, पत्नी चांदनी (30 वर्ष) और 2 साल की बेटी पायल रहते थे। दोनों मजदूरी कर जीवन चलाते थे। रविवार की रात पति पत्नी और बच्ची नीचे के तल पर एक पास कमरे में सोए थे। इसी दौरान आज भोर में मकान गिर गया और तीनों मलबे में दब गए।

दो मंजिला मकान गिरने से काफी तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने ही डायल 112 को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने फौरन वरिष्ठ अफसरों को इस बारे में जानकारी दी। दिलीप की मां प्रभावती (65 वर्ष) घायल हुई हैं।

सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी और अन्य अधिकारी दमकल की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने जेसीबी की मदद ली और करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है।

SDM देवरिया सदर सौरभ सिंह ने बताया कि देर रात 3 बजे के आसपास अंसारी रोड पर पर एक सैकड़ों साल पुराना मकान गिर गया। इसमें 3 लोग मृत पाए गए हैं। ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोगों ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।

Related posts

नशामुक्त भारत अभियान : डीएम ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ कराई प्रतिज्ञा, लोगों से की यह अपील

Abhishek Kumar Rai

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी

Sunil Kumar Rai

उपलब्धि : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मिली ग्रेड – ए रैंकिंग, सीएम ने दी बधाई

Harindra Kumar Rai

शिक्षा : अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड का परीक्षा पैटर्न, योगी सरकार करेगी बड़े बदलाव, जानें

Harindra Kumar Rai

देवरिया की 6 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटें अनारक्षित : प्रदेश की 544 सीटों के लिए जारी हुई लिस्ट, देखें

Rajeev Singh

अतीक अहमद को हुई सजा तो सोशल मीडिया पर छाए सीएम योगी : यूजर्स ने कुछ इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!