खबरेंदेवरिया

देवरिया में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती : एनसीसी कैडेट्स ने निकाला मार्च, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

Deoria News : राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas 2022) के अवसर पर 31 अक्टूबर को 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी देवरिया से संबद्ध विद्यालयों में एकता दौड़, राष्ट्रीय एकता शपथ, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालयों के एनसीसी कैडेट सहित अन्य छात्रों ने भी इन कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया तथा विद्यालय में एनसीसी के अधिकारियों ने छात्रों व एनसीसी कैडेट्स को आधुनिक भारत के बिस्मार्क कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैडेट्स व छात्रों से सरदार पटेल द्वारा बताई हुई शिक्षाओं से देश के प्रति अटूट निष्ठा, संगठन की भावना, एकता की ताकत जैसे आदर्शवादी बातों पर चलकर राष्ट्रवादी बनने का आह्वान किया।

बटालियन से संबद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया, सतासी इंटर कॉलेज रुद्रपुर, सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज देवरिया, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज देवरिया, पिंडी इंटर कॉलेज पिंडी, श्री अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी, भरोसा घर मिशन इंटर कॉलेज भागलपुर, पावा नगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर, बंधु नाथ इंटर कॉलेज मायापुर इमलिया आदि विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

इस दौरान बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह ने बताया कि आधुनिक भारत के शिल्पी और कठोर व्यक्तित्व के मामले में बिस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, कौटिल्य जैसी राजनीति, राष्ट्रीय एकता के प्रति अब्राहम लिंकन जैसी अटूट निष्ठा, अदम्य उत्साह असीम शक्ति से सरदार‌ वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक संगठित गणराज्य बनाया था। उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में उनका जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया जाता है।

इस दौरान एनसीसी अधिकारी ऑलरेडी लेफ्टिनेंट सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह, कैप्टन बीएन कुशवाहा, कैप्टन योना पाल, लेफ्टिनेंट अखिलेश कुमार पांडे, फर्स्ट ऑफिसर डॉ राजेश मिश्रा, थर्ड ऑफिसर दीपशिखा मौर्या समेत अन्य विद्यालयों के एनसीसी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Deoria News : भाजपा नेता संतोष तिवारी की अगुवाई में निकली बाइक तिरंगा यात्रा, इन गांवों से गुजरी रैली

Sunil Kumar Rai

यूपी के सभी स्कूलों में चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने का होगा लाइव टेलीकास्ट : पहली बार शाम को खुलेंगे विद्यालय

Shweta Sharma

BIG NEWS : सीडीओ ने 4 अफसरों को नोटिस देकर मांगा जवाब, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

यूपी में 1000 एकड़ में बनेगा टेक्सटाइल्स पार्क : सीएम योगी के सपनों को लगाएगा पंख

Swapnil Yadav

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Abhishek Kumar Rai

मौका : पेंशन योजना के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, हर वर्ग को मिलेगा लाभ, जानें स्कीम की पात्रता-प्रीमियम और मुआवजा

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!