खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दारोगा के बेटे की मौत, पुलिस और परिजनों में नोकझोंक

Deoria News : देवरिया जिले के सलेमपुर में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier’s School) के दसवीं के छात्र की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस समय घटी, जब छात्र अपनी बाइक से घर जा रहा था और सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के पीछे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

   
मौत की खबर मिलते ही छात्र के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर पहुंचे। हालांकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया ले जाने की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने वाहन को रोक दिया और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। इसको लेकर पुलिस और लोगों के बीच में जमकर नोकझोंक हुई। काफी मान-मनौवल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

   
मृतक छात्र क्षेत्र के चांदपलिया गांव निवासी व बाराबंकी में तैनात दरोगा उमाशंकर का पुत्र अमित कुमार (16 वर्ष) है। परिजनों ने बताया कि अमित शनिवार की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला। कोचिंग करने के बाद वापस घर लौट रहा था कि सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के पीछे पोल से नीचे लटक रहे तार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

छात्र की मौत की सूचना पाकर सेंट जेवियर्स विद्यालय को शोक में बंद कर दिया गया। छात्र के घर में भी कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि आज सुबह कोचिंग पढ़ने निकला अमित अब दुनिया में नहीं रहा। मां दहाड़ें मार-मार कर रो रही हैं। पूरा परिवार सदमे में है। करीबी और रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

Related posts

Deoria News : बेटे की पिटाई से आहत मां ने पुल से नदी में लगाई छलांग, एक किलोमीटर दूर पड़ी मछुआरों की निगाह

Abhishek Kumar Rai

बजट सत्र से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा : विधायकों और पत्रकारों से बदसलूकी

Pushpanjali Srivastava

घटिया मसाला और दोयम दर्जे की ईंट : बिना बीम-कॉलम के खड़ी हुई दीवार, जानें देवरिया में कैसे बन रहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय

Abhishek Kumar Rai

राज्य सूचना आयुक्त ने जिम्मेदारों को पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ : दूसरे दिन निपटाए 65 प्रकरण

Abhishek Kumar Rai

तैयारी : काशी विश्वनाथ धाम में बदलेगी व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेगा अलग अनुभव

Sunil Kumar Rai

जिम्मेदारी : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी की पहल पर मानस को राहत कोष से मिली मदद, जताया आभार

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!