खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : मुख्यालय से गायब 4 बीडीओ और 8 एडीओ का कटा वेतन, डीएम ने लिया ये एक्शन

-बीडीओ एवं एडीओ पंचायत की तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम की जानी गयी हकीकत

-8 एडीओ पंचायत तथा 4 बीडीओ रात्रि में तैनाती स्थल से मिले गायब

-सभी का एक दिन का वेतन बाधित किये जाने के साथ ही किया गया स्पष्टीकरण तलब

-पुनरावृत्ति वाले अनुपस्थितो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी दिये आदेश

-मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नहीं करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

-मुख्यालय पर रात्रि विश्राम करना अनिवार्य

-बिना अनुमति न छोड़ें मुख्यालय -डीएम

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने खंड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियों के तैनाती स्थल मुख्यालयों पर रात्रि विश्राम की वास्तविकता जानने के लिए अधिकारियों की टीम लगा कर कल 31 मई की रात्रि में औचक निरीक्षण कराया। जिसमें एक दर्जन अधिकारी एवं कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम नहीं करते पाये गये।

इस पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए जिलाधिकारी ने इन अनुपस्थित अधिकारियों का 31 मई की वेतन कटौती, शासन के निर्देशों के विपरीत मुख्यालय पर निवास न करने के लिये शोकाज नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण में दोबारा अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने के भी आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि वे शासन के निर्देशों का पालन करें, अपने तैनाती मुख्यालय पर निवास करें। बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें। निरीक्षण का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जो भी अनुपस्थित अथवा मुख्यालय पर निवास नहीं करते हुए पाया जायेगा, उसके विरुद्ध भी वेतन कटौती के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्यालय पर रात्रि निवास करने के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण की प्राप्त आख्या अनुसार –

एडीओ (पंचायत) पथरदेवा

बीडीओ एवं एडीओ (पंचायत) देसही देवरिया

एडीओ (पंचायत) बैतालपुर

बीडीओ एवं एडीओ (पंचायत) भलुअनी एडीओ (पंचायत) सलेमपुर

बीडीओ बरहज

एडीओ (पंचायत) भागलपुर

एडीओ (पंचायत) बनकटा तथा

बीडीओ एवं एडीओ (पंचायत) तरकुलवा ब्लाक मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये गये।

इस औचक निरीक्षण में 4 बीडीओ एवं 8 एडीओ (पंचायत) अपने तैनाती कार्य स्थल मुख्यालय पर रात्रि विश्राम करते हुए नहीं पाये गये। इन सभी अनुपस्थितों का 31 मई का वेतन बाधित किये जाने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया तथा दोबारा अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।

Related posts

यूपी में बनेंगे एकीकृत न्यायालय परिसर : एक छत के नीचे होंगे सारे कोर्ट, योगी सरकार ने दिए 400 करोड़

Harindra Kumar Rai

UP Cabinet Decision : यूपी कैबिनेट ने धान क्रय नीति का किया निर्धारण, रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया अनिवार्य, जानें और क्या बदला

Sunil Kumar Rai

देवरिया जिला एकीकरण समिति ने डेढ़ दर्जन विशिष्ट लोगों को दिया सम्मान : इन क्षेत्रों में किया बेहतरीन काम

Swapnil Yadav

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की सख्ती : इंदुपुर-2 स्कूल स्टॉफ को नोटिस, इन प्रोजेक्ट के ठेकेदार और कार्यदायी संस्था पर लगा जुर्माना

Sunil Kumar Rai

यूपी के गांवों को सक्षम बनाएंगे मुख्यमंत्री योगी, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के लिए बना खास प्लान, जानें

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम सख्त, विक्रेताओं को रखना होगा पूरा रिकॉर्ड, जानें

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!