खबरेंदेवरिया

देवरिया : प्रदीप यादव ने रुद्रपुर से निर्दलीय नामांकन किया, हिस्ट्रीशीटर को टिकट देने का आरोप लगाया

Deoria News : देवरिया की रुद्रपुर विधानसभा सीट से 2 दिन पहले तक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने आज निर्दलीय नामांकन किया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए फफक कर रो पड़े। उन्होंने अपनी पूरी व्यथा मीडिया को सुनाई। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर भड़ास निकला।

दरअसल 7 फरवरी को समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी सूची में प्रदीप यादव को रुद्रपुर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसके बाद 9 फरवरी को वह लखनऊ से अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। लेकिन 10 फरवरी को बड़ा उलटफेर करते हुए पार्टी ने उनका टिकट काटते हुए राम भुआल निषाद को उम्मीदवार घोषित किया। आज राम भुआल निषाद ने भी सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

गंभीर आरोप लगाए
इसके कुछ देर बाद ही प्रदीप यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने निर्दल उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान वह रोने लगे और अपनी वेदना व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए कहा कि उनका टिकट काटकर बहुत अन्याय किया गया है।

पहले भी काटा टिकट
प्रदीप यादव ने कहा कि वह करीब 20 साल से समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। 2014 के चुनाव में जब वह अखिलेश यादव के जुलूस में घूम रहे थे, उसी दौरान उनके बेटे की नदी में डूब कर मौत हो गई थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था। वह 10 महीने तक कैंपेनिंग करते रहे, लेकिन अंत में उनका टिकट काट दिया गया। इस बार भी ऐसा ही किया गया है।

बहुत दुख हुआ है
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब टिकट काटना था, तो फिर टिकट क्यों दिया। अब मैं क्या करूं? अपनी वेदना व्यक्त करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि बेटे के मरने पर जितना दुख नहीं हुआ था, उससे ज्यादा दुख अब हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा है कि किसी माफिया को टिकट नहीं दिया जाएगा। तो फिर रुद्रपुर से एक हिस्ट्रीशीटर को कैसे उम्मीदवार बनाया गया?

5वें स्थान पर रहेंगे
उन्होंने कहा कि इसका हिसाब जनता करेगी। उसकी अदालत सबसे बड़ी है। अब सब कुछ जनता के भरोसे है। जनता फैसला करेगी। उनके साथ हुए अन्याय का बदला वही लेगी। उन्होंने कहा कि राम भुआल निषाद रुद्रपुर के किसी भी गांव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वह उनका पुरजोर विरोध करेंगे और उन्हें पांचवें स्थान पर पहुंचाएंगे।

Related posts

यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पिलर लगाने का काम शुरू : गौतमबुद्ध नगर के इन 32 गांवों का सर्वे कर होगा सीमांकन

Rajeev Singh

Nagar Nikay Election 2022 : देवरिया को फतह करने की तैयारी में भाजपा, हर वार्ड के लिए बन रही स्ट्रेटजी

Sunil Kumar Rai

Deoria news : सीडीओ ने 30 सितंबर तक सुकरौली गौ-संरक्षण केंद्र का काम पूरा कराने का दिया आदेश, बीत चुकी है डेडलाइन

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 3 शिक्षक बर्खास्त, कार्रवाई भी होगी

Satyendra Kr Vishwakarma

पराली जलाने वाले 9 किसानों की बंद होगी सम्मान निधि : योजनाओं का लाभ लेने पर आजीवन प्रतिबंध, 8 कर्मियों पर भी गिरी गाज

Harindra Kumar Rai

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!