खबरेंदेवरिया

देवरिया : आखिरी दिन 39 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, पथरदेवा सीट से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी और परवेज आलम ने किया नामांकन

Deoria News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के छठे चरण में देवरिया में मतदान होना है। इसके लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। आज आखिरी दिन जनपद में कुल 39 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।

इसमें रुद्रपुर से 6, पथरदेवा से 8, देवरिया से 4, भाटपार रानी से 5, सलेमपुर से 5, बरहज से 6 और रामपुर कारखाना से पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

23 लाख मतदाता करेंगे फैसला
देवरिया में 3 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है। यहां की कुल 7 विधानसभा क्षेत्रों में 23 लाख 34 हजार 6 सौ 61 मतदाता मतदान कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

त्रिपाठी ने दिखाया दम
आज नामांकन के आखिरी दिन देवरिया के सबसे चर्चित विधानसभा सीट पथरदेवा से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी और त्रिकोणीय समीकरण बनाने के लिए अखाड़े में उतरे बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के परवेज आलम ने भी नामांकन किया।

पहले कर चुके हैं नामांकन
इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) से योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Government) में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) पहले ही अपना नामांकन कर चुके हैं। ब्रह्मशंकर त्रिपाठी और शाही पिछले तीन दशक से एक दूसरे को चुनावी चुनौती देते आ रहे हैं।

इन लोगों ने भरा पर्चा
इसके अलावा देवरिया सदर सीट से सपा के पिंटू सैंथवार, रुद्रपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम भुआल निषाद, निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप यादव, आम जनता पार्टी इंडिया से नरसिंह पाल, भारतीय सर्वजन पार्टी से रामवृक्ष, शब्बीर अहमद निर्दल और हेमंत निषाद निर्दल ने अपना नामांकन पत्र भरा।

पार्टियों ने बदले प्रत्याशी
जनपद की सभी 7 विधानसभा सीटों पर इस बार सभी पार्टियों ने बड़ा उलटफेर किया है। सपा-बसपा ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। भाजपा ने भी अपने कई वर्तमान विधायकों को टिकट न देकर नए चेहरों को मौका दिया है। सबसे ज्यादा हैरानी बरहज विधानसभा (Barhaj Assembly Consistuency) सीट से सपा के कद्दावर नेता पीडी तिवारी (Purendu Tiwari – PD) को टिकट नहीं मिलने से है।

Related posts

देवरिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत, डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोका

Laxmi Srivastava

बिजली कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर योगी सरकार : जारी हुईं गाइडलाइंस, देखभाल और इलाज के लिए होगा…

Rajeev Singh

DEORIA : डीएम और सीडीओ ने लाइव लोकेशन से जाना अफसरों का हाल, ये मिले गायब

Sunil Kumar Rai

Deoria News : नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, 600 से ज्यादा छात्राओं ने लिया हिस्सा

Shweta Sharma

यूपी के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स में राशिद नसीम का नाम शामिल : 5 लाख का इनाम घोषित

Satyendra Kr Vishwakarma

UP News : मुख्यमंत्री योगी की फटकार के बाद राजस्व मामलों के निपटारे में आई तेजी, शत-प्रतिशत पहुंचा रेश्यो

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!