खबरेंदेवरिया

देवरिया : पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया, कई थानों के वांटेड बदमाश पकड़े गए

Deoria News : देवरिया एसओजी और थाना बघौचघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय लुटेरों के एक गिरोह के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, लूट का एक मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। इसमें से चार अभियुक्त लूट की वारदातों में वांटेड थे। पड़ोसी जिले बिहार में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

दरअसल इस गैंग के खिलाफ जनपद के भटनी और बघौचघाट थाने में मामले पंजीकृत थे। पुलिस लंबे वक्त से इनकी तलाश कर रही थी। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

मामले दर्ज हैं

देवरिया के डीआईजी/एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया, एसओजी और थाना बघौचघाट पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस पर्दाफाश से थाना भटनी और बघौचघाट में लूट के जो दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, उससे संबंधित मोटरसाइकिल, संबंधित मोबाइल और पैसे बरामद हुए हैं। लूट में जिस असलहे का इन्होंने प्रयोग किया था, वह असलहा बरामद हुआ है। दो मोटरसाइकिल लूटी गई थीं। दोनों बाइक बरामद कर ली गई हैं।

8 अभियुक्त पकड़े गए

उन्होंने आगे बताया, इसके अलावा जो मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त हुई थीं, उन्हें भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने इससे पहले विजयीपुर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी के संबंध में वहां के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। ताकि वो इनके रिमांड के लिए आवेदन दे सकें। आज कुल 8  अभियुक्त  गिरफ्तार किए गए हैं।

4 मुख्य अभियुक्त हैं

अधिकारी ने बताया, इनमें से चार मुख्य अभियुक्त लूट की घटना में वांटेड हैं। उनके अलावा जिसने गाड़ियों के इंजन बदले हैं, जिसके जरिए बदला गया है और जहां से बरामदगी हुई है, उन्हें भी अभियुक्त बनाया गया है। सुसंगत धाराओं में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बघौचघाट थाना पुलिस और एसओजी टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है।

Related posts

तैयारी : सेना में संविदा पर सैनिक भर्ती करेगी सरकार, लागू होगी ये खास योजना, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

उत्तर प्रदेश : 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त बनाएगी योगी सरकार, जनपदों में ठहरेंगे अफसर, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने लहूलुहान किया, थाने से एक किलोमीटर दूर हुआ वाकया

Abhishek Kumar Rai

सीएम ने विधायी डिजिटल वीथिका का किया लोकार्पण : वर्ष 1887 से अब तक का गौरवशाली इतिहास देख सकेंगे लोग

Pushpanjali Srivastava

जिम्मेदारी : ईएमसीटी टीम ने झुग्गियों की महिलाओं को किया जागरूक

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया का बढ़ाया मान : जनपद की बेटी कंचन यादव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया सम्मान, डीडीयू में मिला अवार्ड

Shweta Sharma
error: Content is protected !!