खबरेंदेवरिया

देवरिया : पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया, कई थानों के वांटेड बदमाश पकड़े गए

Deoria News : देवरिया एसओजी और थाना बघौचघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय लुटेरों के एक गिरोह के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, लूट का एक मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। इसमें से चार अभियुक्त लूट की वारदातों में वांटेड थे। पड़ोसी जिले बिहार में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

दरअसल इस गैंग के खिलाफ जनपद के भटनी और बघौचघाट थाने में मामले पंजीकृत थे। पुलिस लंबे वक्त से इनकी तलाश कर रही थी। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

मामले दर्ज हैं

देवरिया के डीआईजी/एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया, एसओजी और थाना बघौचघाट पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस पर्दाफाश से थाना भटनी और बघौचघाट में लूट के जो दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, उससे संबंधित मोटरसाइकिल, संबंधित मोबाइल और पैसे बरामद हुए हैं। लूट में जिस असलहे का इन्होंने प्रयोग किया था, वह असलहा बरामद हुआ है। दो मोटरसाइकिल लूटी गई थीं। दोनों बाइक बरामद कर ली गई हैं।

8 अभियुक्त पकड़े गए

उन्होंने आगे बताया, इसके अलावा जो मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त हुई थीं, उन्हें भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने इससे पहले विजयीपुर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी के संबंध में वहां के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। ताकि वो इनके रिमांड के लिए आवेदन दे सकें। आज कुल 8  अभियुक्त  गिरफ्तार किए गए हैं।

4 मुख्य अभियुक्त हैं

अधिकारी ने बताया, इनमें से चार मुख्य अभियुक्त लूट की घटना में वांटेड हैं। उनके अलावा जिसने गाड़ियों के इंजन बदले हैं, जिसके जरिए बदला गया है और जहां से बरामदगी हुई है, उन्हें भी अभियुक्त बनाया गया है। सुसंगत धाराओं में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बघौचघाट थाना पुलिस और एसओजी टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है।

Related posts

यूपी के गांवों का इतिहास लिखेगी सरकार, आईटीआई में इन ट्रेड्स की पढ़ाई बंद होगी, पढ़ें आज की महत्वपूर्ण खबरें

Harindra Kumar Rai

लापरवाही : इमरजेंसी फ्रीक्वेंसी पर आपत्तिजनक बातें कर रहे थे इंडिगो एयरलाइंस के 7 पायलट, जानें फिर क्या हुआ

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria Master Plan 2031 : देवरिया मास्टर प्लान 2031 के आपत्ति और सुझावों पर 22 नवंबर से होगी सुनवाई, डीएम ने गठित की कमेटी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : 29 जुलाई को देवरिया में सभी बैंक ब्रांच पर लगेगा केसीसी कैंप, सीडीओ ने कृषकों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

देवरिया की 3 जरूरी खबरें : 12 मार्च को जिला पंचायत की बैठक, 14 मार्च को…

Swapnil Yadav

राज्य सूचना आयुक्त ने देवरिया में की सुनवाई : अफसरों को दी 30 दिन के अवधि की लक्ष्मण रेखा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!