उत्तर प्रदेशखबरें

UP Election 2022 : सात चरण में होंगे यूपी विधानसभा के चुनाव, देखें चरणवार जिलों की लिस्ट

Uttar Pradesh : लंबे इंतजार के बाद आखिर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) का कार्यक्रम घोषित हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज तारीखों का ऐलान किया है। इसके मुताबिक सात चरण में चुनाव संपन्न होंगे। 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि सभी राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी। यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। फिलहाल सूबे में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार है।

सभी राजनीतिक पार्टियों को डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी गई है। किसी भी तरह की पदयात्रा, शो, साइकिल या फिर बाइक रैली पर पूरी तरह से रोक रहेगी। 15 जनवरी के बाद किसी भी तरह से फिजिकल रैली नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी का नाम प्रस्तावित करने से 48 घंटे पहले जानकारी अपलोड करेंगे कि उनके खिलाफ कितने आपराधिक मामले लंबित हैं। साथ ही पार्टियों को यह भी बताना होगा कि आखिर उसे उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुना गया है।

ये है चरणवार जानकारी –

पहले चरण में 10 फरवरी को शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में 14 फरवरी को सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर में मतदान संपन्न होंगे।

तीसरे चरण में 20 फरवरी को कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में वोटिंग होगी।

चौथे चरण में 23 फरवरी को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले चुनाव होंगे।

पांचवे चरण में 27 फरवरी को बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट और प्रयागराज में मतदान संपन्न होगा।

छठवें चरण में 3 मार्च को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, बलिया में मत पड़ेंगे।

सातवें चरण में 7 मार्च को जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में वोटिंग होंगी।

गोवा, पंजाब और उत्तराखंड
एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी।

मणिपुर
27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Related posts

Deoria News : भाजपा सलेमपुर मण्डल को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मानित, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दी बधाई

Sunil Kumar Rai

सहूलियत : अफसरों का सीयूजी नंबर नहीं मिल रहा तो पर्सनल पर करें कॉल, डीएम ने दी जानकारी, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

देवरिया में PWD का गजब कारनामा : बीच सड़क में खड़े पेड़ को हटाए बिना बना दिया रोड, आवाज उठी तो शुरू की हटवाने की कवायद

Satyendra Kr Vishwakarma

इन वजहों से बढ़ रही किडनी मरीजों की संख्या : आरोग्य भारती ने बताए बचाव के उपाय

Swapnil Yadav

एक विवाह ऐसा भी : मंगलसूत्र नहीं मिलने पर दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, गौरी बाजार पुलिस ने ऐसे कराई शादी

Sunil Kumar Rai

Partition Horrors Remembrance Day : देश के बंटवारे में जान गंवाने वाले लाखों लोगों की याद में निकला मौन जुलूस, राज्य मंत्री और डीएम ने की अगुवाई

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!