उत्तर प्रदेशखबरें

खेत सिंह खंगार की वीरता के कायल रहे पृथ्वीराज चौहान : सौंपा महोबा का सिंहासन, सीएम ने किया प्रतिमा का अनावरण

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद बाँदा में महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिए अत्यन्त गौरव का दिन है। महर्षि बामदेव की पावन धरा बाँदा में आज 02 महापुरुषों-12वीं सदी के राष्ट्रनायक महाराजा खेत सिंह खंगार तथा 16वीं सदी के राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का अनावरण हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभूमि के प्रति सम्मान का भाव हर युग में हम भारतीयों को प्रेरणा देता रहा है। मातृभूमि के लिए राष्ट्र सर्वोपरि के मंत्र के साथ पृथ्वीराज चौहान, खेत सिंह खंगार, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविन्द सिंह, रानी लक्ष्मीबाई जैसे राष्ट्रनायकों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।

सीएम योगी ने कहा कि 12वीं सदी में जब यह देश विदेशी आक्रांताओं का सामना कर रहा था, उस समय गुजरात के जूनागढ़ की धरती का एक नौजवान खेत सिंह खंगार पृथ्वीराज चौहान का सहयोगी बनकर उनके हर युद्ध में उनका सहभागी बना था। यह उस समय के कालखण्ड के भारत की एकता के लिए आवश्यक था। खेत सिंह खंगार ने हर एक युद्ध में अपने पराक्रम से पृथ्वीराज चौहान को अभिभूत किया। खेत सिंह खंगार से प्रभावित होकर पृथ्वीराज चौहान ने उन्हें महोबा के शासक के रूप में विराजमान करके एक स्वतंत्र राजा के रूप में मान्यता दी।

बुन्देलखण्ड का इतिहास अत्यन्त गौरवशाली है। इससे जुड़कर हर भारतीय गौरवान्वित होता है। यहां के आल्हा-ऊदल जैसे वीर योद्धाओं, चंदेल राजाओं की चर्चा सर्वत्र होती है। इन वीरों का शौर्य ऐसा था कि बुन्देलखण्ड के वीर रस के गीतों का नाम आल्हा पड़ गया।

मातृभूमि के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड आज विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुकम्पा से बुन्देलखण्ड क्षेत्र अब सचमुच उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश का स्वर्ग बनने की ओर उतावला दिखाई दे रहा है। यहां चौड़ी सड़कें, महापुरुषों की भव्य प्रतिमा हमें एक नई प्रेरणा प्रदान कर रही हैं।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

लोक नृत्यों और गीतों से हो रहा G-20 के अतिथियों का स्वागत : अलग रंग में नजर आ रही काशी नगरी

Rajeev Singh

नीति आयोग की बैठक में बोले सीएम योगी : पीएम मोदी के मंत्र से यूपी बना उद्योगों का ड्रीम डेस्टिनेशन, गिनाईं उपलब्धियां

Rajeev Singh

गांव की मिट्टी और अक्षत एकत्र कर सौंपा कलश : देशभक्ति नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

Sunil Kumar Rai

लोगों ने दी Budget 2023 पर प्रतिक्रिया : देवरिया के जनप्रतिनिधियों ने बताया…, जानें किसने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

यूपी : एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी राज्य के मंदिरों की जानकारी, पर्यटन मित्र संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सीडीओ की बैठक से गायब रहा विद्युत विभाग, जानें कृषि विभाग की योजनाओं का कितने किसानों को मिल रहा लाभ

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!