खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया नगर पालिका के वार्डों की चौहद्दी पर उठे सवाल, निवासियों ने दर्ज कराईं आपत्तियां

Deoria News : देवरिया नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार के बाद नए शामिल गांवों और पुराने वार्ड को मिलाकर बने 33 वार्डों की चौहद्दी का काम पूरा नहीं हो पाया है। रैपिड सर्वे की प्रक्रिया जारी है और मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। इस पर लोगों ने 17 आपत्तियां दर्ज कराई हैं। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet) से मंजूरी मिलने के बाद देवरिया नगर पालिका (Municipality Deoria) में 23 गांवों को जोड़कर सीमा विस्तार किया गया। इन नए गांव और पुराने वार्डों को मिलाकर कुल 33 वार्ड गठित किए गए हैं।

आगे की कार्रवाई हो

लोगों का कहना है कि जब नगर पालिका की चौहद्दी स्पष्ट नहीं है, तो वार्डों का गठन किस आधार पर किया गया है। साथ ही म्युनिसिपालिटी ने मतदाता सूची और जातिवार गणना का काम भी पूरा कर लिया है। इसको लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराना शुरू किया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बिना चौहद्दी निर्धारण के आबादी की वर्गीकृत सूची कैसे बनाई जा सकती है? जब वास्तविक सीमा स्पष्ट नहीं है, तो वोटर की संख्या और जातिवार गणना किस आधार पर होगी? निवासियों का कहना है कि दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही आगे की कार्रवाई होनी चाहिए।

ईमानदारी से हो रहा काम

देवरिया नगर पालिका के ईओ रोहित सिंह (Executive Officer Rohit Singh) ने बताया कि चौहद्दी निर्धारण किया गया है। हालांकि कुछ लोगों ने उस पर आपत्ति जताई है। जल्दी इनका निराकरण किया जाएगा। उसके बाद चौहद्दी का प्रकाशन होगा। रैपिड सर्वे में पूरी ईमानदारी बरती जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रैपिड सर्वे किया जा रहा है।

नए वार्ड और उनमें शामिल एरिया

वार्ड नंबर 1 – मूड़ाडीह,रघवापुर, भीमपुर
वार्ड नंबर 2 – चितामन चक, बड़हरा, पिपरपाती
वार्ड नंबर 3 – सोमनाथ नगर का आंशिक, मेहड़ा नगर बाहर
वार्ड नंबर 4 – कतरारी आंशिक, कठिनईया, दानोपुर का तीन हिस्सा
वार्ड नंबर 5 – दानोपुर का पूर्वी हिस्सा, भटवलिया
वार्ड नंबर 6 – न्यू कॉलोनी उत्तरी का आंशिक, अंबेडकर नगर
वार्ड नंबर 7 – रजला सेंटर, कतरारी आंशिक, अमेठी नगर बाहर, बिनटोली
वार्ड नंबर 8 – खरजरवा, सकरापार, साकेत नगर आंशिक
वार्ड नंबर 9 – रामगुलाम टोला पूर्वी आंशिक, सोमनाथ नगर का आंशिक, पिड़रा नगर बाहर, धनौती खुर्द, गोबाराई खास
वार्ड नंबर 10 – बभनी, सोमनाथ नगर, महुआबारी
वार्ड नंबर 11 – चकियवां, खरजरवा का आंशिक भाग
वार्ड नंबर 12 – रामगुलाम टोला पूर्वी, गरूणपार का आंशिक
वार्ड नंबर 13 – सिंधी मिल कालोनी, सोमनाथ नगर आंशिक
वार्ड नंबर 14 – उमानगर, कतरारी का हिस्सा
वार्ड नंबर 15 – सोंदा बड़का, तिलई बेलवा, सोंदा, बरवा गोरस्थान
वार्ड नंबर 16 – आजाद नगर, साकेत नगर का आंशिक
वार्ड नंबर 17 – रामपुर खुर्द,पगरा उर्फ परसिया, डंफर उर्फ जटमलपुर
वार्ड नंबर 18 – मुंशी गोरखनाथ टोला
वार्ड नंबर 19 – देवरिया रामनाथ उत्तरी, उमानगर आंशिक
वार्ड नंबर 20 – न्यू कॉलोनी उत्तरी का आंशिक, रामगुलाम टोला पश्चिमी, रामगुलाम टोला
वार्ड नंबर 21 – बांस देवरिया, आजाद नगर का आंशिक
वार्ड नंबर 22 – देवरिया खास, उमानगर का आंशिक
वार्ड नंबर 23 – राघव नगर पश्चिमी, उमानगर आंशिक
वार्ड नंबर 24 – राघव नगर पूर्वी
वार्ड नंबर 25 – भुजौली गांव, आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर, बुद्ध बिहार
वार्ड नंबर 26 – नई बाजार, अबूबकर नगर उत्तरी का आंशिक भाग
वार्ड नंबर 27 – गरूणपार, न्यू कालोनी उत्तरी
वार्ड नंबर 28 – रामनाथ देवरिया दक्षिणी, आंशिक कतरारी
वार्ड नंबर 29 – रैनियारी टोला, अबूबकर नगर उत्तरी का आंशिक
वार्ड नंबर 30 – न्यू कॉलोनी उत्तरी, चकियवां आंशिक
वार्ड नंबर 31 – अबूबकर नगर दक्षिणी
वार्ड नंबर 32 – अबबूकर नगर उत्तरी
वार्ड नंबर 33 – न्यू कॉलोनी दक्षिणी और चकियवां आंशिक है।

यूपी कैबिनेट ने जिन गांवों को नगर पालिका में सम्मिलित करने को स्वीकृति दी थी, उसमें –

-तिलई बेलवा, परसिया उर्फ खरजरवा, डंभर उर्फ जटमलपुर

-पगरा उर्फ परसिया, बरवां गोर स्थान, बड़हरा, चिंतामन चक

-पिपरपाती, गोबराई खास, मैहड़ा नगर बाहर, धनौती खुर्द, मुड़डीह, सकरापार

-देवरिया खास, बभनी नागर बाहर, रामपुर खुर्द, भीमपुर, पिडरा

-रघवापुर, कतरारी, दानोपुर, सोंदा और कठिनहियां शामिल हैं।

52 हजार बढ़ी जनसंख्या

विस्तारीकरण से पहले 2011 की जनसंख्या के मुताबिक नगर पालिका परिषद देवरिया में कुल 129429 लोग निवास करते थे। नए गांवों को शामिल करने के बाद 52416 और नागरिक नगर पालिका का हिस्सा हो गए। इस तरह सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका की कुल जनसंख्या 181845 हो गई है। इन 23 गांवों का कुल 3938.416 हेक्टेयर क्षेत्रफल नगर पालिका में जुड़ गया है।

सीएम का जताया आभार

देवरिया सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Deoria Sadar MLA Dr Shalabh Mani Tripathi) ने नगर पालिका विस्तारीकरण की स्वीकृति के लिए 13 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा था। उन्होंने कहा था कि देवरिया के समग्र विकास के लिए नगर पालिका का विस्तारीकरण जरूरी है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देवरिया नगर पालिका के विस्तार के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय की गहराइयों से आभार। अब देवरिया के समग्र और चौमुखी विकास का रास्ता और प्रशस्त हो सकेगा।

Related posts

जुमला साबित हो रहे यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे : रामाशीष राय

Abhishek Kumar Rai

देवरिया के 57 गांव बाढ़ की चपेट में : जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने लिया जायजा, वितरित की राहत सामग्री

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने दवा बांट कर मनाया ये खास दिन : विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Rajeev Singh

UP Election-2022 : आज देवरिया और कुशीनगर में राजनाथ सिंह करेंगे कैंपेनिंग, दी ये जानकारी

Abhishek Kumar Rai

उद्यमियों ने फिर उठाया उसरा बाजार में फायर स्टेशन का मसला : डीएम ने दिया ये आश्वासन, एनओसी जारी करने में इस रैंक पर पहुंचा देवरिया

Sunil Kumar Rai

यूपी : एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी राज्य के मंदिरों की जानकारी, पर्यटन मित्र संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!