खबरेंदेवरिया

Deoria Master Plan 2031 : देवरिया मास्टर प्लान 2031 के आपत्ति और सुझावों पर 22 नवंबर से होगी सुनवाई, डीएम ने गठित की कमेटी

Deoria News : नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया ने बताया है कि देवरिया महायोजना 2031 प्रारूप (Deoria Master Plan 2031) पर 17 मई 2022 से 16 जून 2022 तक की अवधि में आमजन से प्राप्त कुल 548 आपत्ति तथा सुझाव प्रार्थना पत्रों की सुनवाई 22 से 24 नवम्बर 2022 (तीन दिन) के मध्य किया जाना प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति इसकी सुनवाई करेगी, जिसमें सहयुक्त नियोजक गोरखपुर, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड प्रथम तथा नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया सदस्य हैं।

प्रथम दो दिन 200-200 तथा अन्तिम दिन अवशेष प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को अवगत कराया है कि दिये गये आपत्ति और सुझाव प्रार्थना पत्र के क्रम में नियत तिथि को उपस्थित होकर क्लेक्ट्रट सभागार में अपना पक्ष प्रस्तुत करें।

रिकॉर्ड के मुताबिक ज्यादातर आपत्तियां शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर हैं। दरअसल मास्टर प्लान के मुताबिक शहर की सड़कों के साथ-साथ देवरिया हाटा, देवरिया-गोरखपुर समेत अन्य मार्गों का चौड़ीकरण होना है। इससे सड़क पर बसे दुकानदारों और भवन स्वामियों में हड़कंप मचा है। चौड़ीकरण के दौरान दुकानें और मकान ध्वस्त किए जाएंगे।

गांवों को मिलेगा तौहफा
मास्टर प्लान 2031 के अंतरिम प्रारूप में शहर को अत्याधुनिक बनाने की झलक दिखाई दे रही है। सड़कों की चौड़ाई के साथ-साथ हरी पट्टी और फैसिलिटी जोन का प्रस्ताव किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा के मुताबिक शहर के दायरे से बाहर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी व्यावसायिक, सामाजिक और आर्थिक सुविधाएं प्रस्तावित की गई हैं।

दो बाईपास बनेंगे
मास्टर प्लान 2031 में शहर के दोनों तरफ 60 मीटर चौड़े बाईपास निर्मित करने का सुझाव दिया गया है। इसमें सोनू घाट से रुद्रपुर मार्ग होते हुए एक बाईपास गोरखपुर को जाएगा। जबकि दूसरा सोनू घाट से कसया और हाटा होते हुए सीएम सिटी पहुंचेगा। सभी प्रस्तावित राष्ट्रीय, राज्यीय राजमार्गों और बाईपास के दोनों तरफ 30 मीटर की हरी पट्टी बनेगी। इसके बाद सुविधा जोन बनेंगे। इसके लिए 1273.6 7 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी। कैनाल मार्ग की चौड़ाई 24 मीटर होगी। साथ ही देवरिया शहर समेत जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा।

Related posts

Hindi Diwas 2022 : देवरिया जिला पंचायत सभागार में बोले सांसद रविंद्र कुशवाहा- विश्व समुदाय को एक सूत्र में बांधने में सक्षम है हिंदी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : ‘मार्च 2023 तक हर ग्रामवासी को घरौनी मिल जाएगी,’ देवरिया में बोले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Satyendra Kr Vishwakarma

दु:खद : ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न का निधन, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी निराश, हासिल किया था शीर्ष मुकाम

Abhishek Kumar Rai

रोपवे से जुड़ेंगे केदारनाथ-गौरीकुंड और हेमकुंड साहिब-गोविंदघाट : पूरे दिन की यात्रा मिनटों में होगी, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

देवरिया में प्रभावी हुई आचार संहिता : डीएम ने कड़ाई से पालन का दिया आदेश, पढ़ें सभी प्रतिबंध

Rajeev Singh

UP Cabinet Decisions : यूपी कैबिनेट ने जल से लेकर जहाज तक के प्रस्तावों को दी मंजूरी, पढ़ें मंत्रिपरिषद के सभी फैसले

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!