खबरेंदेवरिया

Deoria News : डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का दिया आदेश, इन पर रहेगा जोर

उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन के गांधी सभागार में उद्योग बन्धु की  बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्यमियों के समस्याओं का हर संभव समाधान सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। इससे जनपद में उद्योग स्थापना का एक बेहतर माहौल विकसित होगा, जिससे जिले में आत्मनिर्भरता, स्वालंबन, आर्थिक उन्नयन की दिशा में बेहतर कार्य होगा। अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना होगी। इनसे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

विकसित किए जाने की जरूरत है

उन्होंने बैठक के कार्यवृत्ति की पुष्टि के दौरान निर्देश दिया कि जो भी विभाग अपने संबंधित प्रकरणों का संपादन नहीं कर पाए हैं, वह यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में उद्यमियों का कोई प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। उद्योगों की स्थापना के लिए आधारभूत संरचना विद्युत, सड़क निर्माण व अन्य जुड़े व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से विकसित किए जाने की जरूरत है।

शीघ्रता से समाधान हो

उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि की गहनता से समीक्षा की तथा आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति कार्य योजना बनाकर अभी से सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए। उन्होंने औद्योगिक अवस्थापना में नाली निर्माण, सड़क, बैंक शाखा, पुलिस चौकी आदि से जुड़े समस्याएं जो पूर्व में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे, उसका भी समाधान शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

आयोजित इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल, अधीक्षण अभियंता जीसी यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कमल किशोर, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी व उद्योग बंधु आदि उपस्थित रहे। 

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: राष्ट्रद्रोह के मामलों में बंद हो कार्रवाई, नए केस दर्ज करने पर भी रोक

Sunil Kumar Rai

हर घर से एक युवा को रोजगार देगी भाजपा : पार्टी ने Sankalp Patra-2022 में पेश की पूरी योजना, जानें

Sunil Kumar Rai

DEORIA: अवैध कब्जा हटाने गए लेखपाल को सेक्रेटरी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video Viral

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम ने मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड का लिया जायजा : लोगों से की सतर्क रहने की अपील, जानें बीमारी के लक्षण

Sunil Kumar Rai

Video : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, बोले – झंडा फहरा कर सभी शहीदों को दें सच्ची श्रद्धांजलि

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!