खबरेंदेवरिया

BIG BREAKING : देवरिया के 5 उर्वरक बिक्री केंद्रों का लाइसेंस रद्द, डीएम ने आधा दर्जन सचिवों पर भी की कार्रवाई

Deoria News : देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने उर्वरक विक्रय में अनियमितता बरतने वाले 5 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आधा दर्जन प्रभारी सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर और कारण बताओ नोटिस जारी की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा है कि उर्वरक विक्रय में किसी भी प्रकार की घपलेबाजी करने वालों की जवाबदेही तय कर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा कर दिए आदेश
डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में रबी बुआई के दृष्टिगत उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। शासन की नीति के अनुरूप किसानों को प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम ने वितरण व्यवस्था को किसानों की अपेक्षा के अनुरूप प्रभावी बनाने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि जनपद में यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरकों विक्रय केंद्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है। जनपद में अब तक कुल 503 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापे की कार्रवाई कर कुल 127 नमूने एकत्रित किए गये हैं।

जनपद में कृषकों को उनकी जोतबही से अधिक डीएपी उर्वरक बिक्री करने के कारण 5 फुटकर उर्वरक विक्रेताओं कमशः –
मेसर्स अंजली फर्टिलाइजर रामपुर
मेसर्स फर्टिलाइजर सेन्टर रामपुर
मेसर्स जनता खाद बीज भण्डार बनकटा जगदीश
मेसर्स बालाजी फर्टिलाइजर बैकुण्ठपुर एवं
मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स रामपुर बाजार ब्लॉक बनकटा का उर्वरक लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया है।

सचिवों पर गिरी गाज

इसी तरह –
साधन सहकारी समिति लिमिटेड गौर कोठी के प्रभारी सचिव पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
साधन सहकारी समिति लिमिटेड जिगनी के प्रभारी सचिव कमलेश यादव
साधन सहकारी समिति लिमिटेड देसही देवरिया के सचिव भुआल कुशवाहा एवं
सल्लहपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव रामदरश राय को निलम्बित कर उनके स्थान पर अन्य सचिव को नामित कर उर्वरक वितरण कराया जा रहा है।

साधन सहकारी समिति लिमिटेड बारा दीक्षित
साधन सहकारी समिति लिमिटेड डाला
साधन सहकारी समिति लिमिटेड अहिरौली बघेल एवं
पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र महेन बाबू के प्रभारी सचिव को किसानों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निगरानी रखी जा रही
उन्होंने कहा कि कृषकों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो। कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, व टैगिंग इत्यादि न हो तथा निजी एवं सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केंद्रों पर रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड पर दर एवं उपलब्धता का अंकन प्रत्येक दिन हो। दुकान पर फ्लेक्स बैनर अनिवार्य रूप से लगाये जाएं, इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी रखी जा रही है। साथ ही लगातार छापे की कार्रवाई भी की जा रही है। वर्तमान समय में डीएपी एवं एनपीके की 50 किग्रा प्रति बोरी का मूल्य 1350.00 रुपये एवं यूरिया का 45 किग्रा की प्रति बोरी का मूल्य 266.50 पैसे है।

उचित दर पर मिलेगा
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कृषकों को उचित दर पर और समय से यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए रबी सीजन में जनपद को माह नवम्बर 2022 तक आवंटित डीएपी का लक्ष्य 9300 मीट्रिक टन के सापेक्ष 17380 मीट्रिक टन की उपलब्धता एवं 2289 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया का माह नवम्बर तक निर्धारित लक्ष्य 11300 के सापेक्ष 13544 मीट्रिक टन की उपलब्धता है तथा 6911 मीट्रिक टन यूरिया का प्री पोजिशनिंग स्टाक जनपद में उपलब्ध है।

डीएपी का स्टॉक है
वर्तमान समय में जनपद के निजी क्षेत्र में तहसील देवरिया सदर क्षेत्र के 214 उर्वरक दुकानों पर 680 मीट्रिक टन, तहसील सलेमपुर क्षेत्र के 83 उर्वरक विक्री केंद्रों पर 381 मीट्रिक टन, तहसील भाटपार रानी के 80 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर 598 मीट्रिक टन, तहसील बरहज के 58 उर्वरक विक्री केंद्रों पर 163 मीट्रिक टन एवं तहसील रूद्रपुर क्षेत्र के 52 उर्वरक विक्री केंद्रों पर 269 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है।

सभी केंद्रों पर उपलब्ध है
डीएम ने बताया कि इसी प्रकार जनपद के सहकारी क्षेत्रों में तहसील देवरिया सदर क्षेत्र के 37 साधन सहकारी समितियों पर 84 मीट्रिक टन, तहसील सलेमपुर क्षेत्र के 17 समितियों पर 42 मीट्रिक टन, तहसील भाटपार रानी के 14 समितियों पर 52 मीट्रिक टन तहसील बरहज क्षेत्र के 12 समितियों पर 44 मीट्रिक टन एवं तहसील रुद्रपुर क्षेत्र के 02 समितियों पर 14 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है।

समिति पर भेजा जाएगा
इफको से प्राप्त 660 मीट्रिक टन डीएपी एवं 560 मीट्रिक टन एनपीके को जनपद के 105 सहकारी समितियों पर प्रेषण किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में कोरोमण्डल की रैंक से 1200 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है जिनका जनपद के समस्त क्षेत्रों में मांग के अनुसार प्रेषण किया जा रहा है। आइपीएल एवं एनएफएल डीएपी की 02 रैक जनपद को इसी सप्ताह में प्राप्त हो रही है जिनसे जनपद को कुल लगभग 2600 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो रही है।

शिकायत करें किसान
जिलाधिकारी ने जनपद के किसान भाइयों से अपील की है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आधार कार्ड ले कर जाएं और पीओएस मशीन से ही उर्वरक का क्रय करें। साथ ही कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करें। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन से बिक्री नहीं की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9161593049 एवं 7007087768 पर दर्ज करा सकते हैं। समीक्षा बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

10 साल पुराना हो चुका आधार कार्ड तो आज ही बनवाएं नया : अन्यथा आएगी दिक्कत, देना होगा इतना शुल्क

Abhishek Kumar Rai

बिना तैयारी जिलाधिकारी की मीटिंग में पहुंचे अधिकारी : 2 तहसीलदारों पर गिरी गाज

Abhishek Kumar Rai

डीएम के आदेश पर देवरिया के 26 पेट्रोल पंपों पर छापेमारी : 11 पर मिलीं कमियां, नोटिस जारी

Abhishek Kumar Rai

जी-20 से पहले भिखारी मुक्त होगी काशी : अभियान में जुटी योगी सरकार, बनाया ये प्लान

Swapnil Yadav

गोड़धोइया नाले का गोमती रिवर फ्रंट की तरह होगा कायाकल्प : गोरखपुर में जलभराव से मिलेगी निजात, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

BJP Sankalp Patra-2022 : भाजपा ने संकल्प पत्र में कृषि और किसानों के लिए किए बड़े वादे, गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!