खबरेंदेवरिया

ई-लॉटरी से चुने गए इस स्कीम के लाभार्थी : डीएम जेपी सिंह और सीडीओ रहे मौजूद

Deoria News : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न उप योजनाओं में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन की प्रक्रिया जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh) की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) के निर्देशन में जिला स्तरीय समिति (District Level Committee-DLC) के सदस्यों की उपस्थिति में सोमवार को सम्पन्न हुई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य (सदस्य/सचिव) ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम एवं द्वितीय फेज में कुल 2541 ऑनलाइन आवेदन विभिन्न उप योजनाओं में प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 1566 आवेदक मानकानुसार अर्ह पाये गये। जिनका प्राप्त सांकेतिक लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन की प्रक्रिया एनआईसी देवरिया में सम्पन्न हुयी।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त सांकेतिक लक्ष्य /लाभार्थी चयन के विवरण में उन्होंने बताया है कि –
-निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 5.500 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 10 है।
-इसी प्रकार रियरिंग यूनिट निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 4.550 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 03 (3.65) है।
-6 टैंक क्षमता मध्याकार रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/ बायोफ्लॉक निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 01 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 01 है।
-100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/बायोफ्लॉक निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 20 (हे0/सं0) एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 20
-बैकयार्ड री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम निर्माण के लिए आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 118 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 97
-मोटर साइकिल विद आईसबॉक्स क्रय के लिए आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 28 (हे0/सं0) एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 28
-साइकिल विद आईसबॉक्स क्रय के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 24 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 18
-थ्री-व्हीलर विद आइसबॉक्स क्रय के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 01 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 01
-जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 05 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 05
-कियॉस्क निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 08 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 05
-लघु फिश फिड मिल स्थापना कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 01 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 01 निर्धारित है।

बायोफ्लाक पाण्ड निर्माण, इन्सुलेटेड व्हीकिल्स, मध्यकार फीडमिल, वृहद फीडमिल, मत्स्य आहार प्लांट, मत्स्य बीज हैचरी, वृहद री-सर्कुलेटरी सिस्टम इत्यादि योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनको समिति के निर्णय के अनुसार प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इस दौरान एलडीएम अरुणेश कुमार, नंद किशोर प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

88,000 ऋषियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के विकास के लिए सरकार संकल्पित : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, जानें डीएम और सांसद ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

देवरिया के ज्यादातर गांव जलभराव से मुक्त : डीएम ने ग्राम प्रधानों से जानीं समस्याएं, पुनर्स्थापन कार्य तेज करने के दिए आदेश

Rajeev Singh

जिम्मेदारी : कृषि मंत्री, सांसद और सदर विधायक ने दिव्यांगजनोंं को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

Abhishek Kumar Rai

देवरिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : 13 विक्रेताओं के उर्वरक बेचने पर प्रतिबंध, 58 केंद्रों पर हुई छापेमारी

Sunil Kumar Rai

प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के लिए बड़ा मौका : यूपी परिवहन निगम बेड़े में शामिल करेगा निजी बसें, हर क्लास के लिए होगा अनुबंध

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!