खबरेंदेवरिया

DEORIA : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, वोटर कार्ड से होगा लिंक, जानें पूरा प्लान

-आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

-आधार नंबर और एपिक नंबर को लिंक करने से वोटर डुप्लीकेसी होगी दूर: डीएम

-1 अगस्त से 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान, 7 अगस्त व 21 अगस्त को आयोजित होंगे विशेष कैम्प

Deoria News :  जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने सोमवार को दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार नंबर एकत्रीकरण करने के अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर उपलब्ध कराते हुए फॉर्म 6-बी भरकर जमा किया।

सभी नागरिकों की उपलब्धि है    

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष निर्बाधित रूप से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारें रही हैं। जबकि पड़ोस में कई ऐसे देश हैं, जहां लोकतंत्र कभी पूरी तरह विकसित ही नहीं हो पाया। ये निर्विवादित रूप से देश के समस्त नागरिकों की उपलब्धि है।

दो जगह मतदाता नहीं हो सकते

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए वक्त के साथ कई परिवर्तन हुए हैं। फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र इन्हीं परिवर्तनों की तसदीक करता है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किन्हीं दो जगहों से मतदाता नहीं हो सकता है। ऐसे में आधार नंबर को एपिक नंबर से लिंक करने से मतदाता डुप्लीकेसी की समस्या खत्म हो जाएगी।

बीएलओ घर-घर जाएंगे

उन्होंने कहा कि आज से 31 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म 6 बी भरवाएंगे, जिनके माध्यम से मतदाता अपना आधार नंबर स्वैच्छिक रूप से दे सकते हैं। मतदाता अपना आधार नंबर ऑनलाइन भी एपिक नंबर से लिंक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त तथा 21 अगस्त को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम आयोजित हुए

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव जागरूकता का संदेश दिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार नायक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंद्र भूषण सिंह, डॉ ध्रुव वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

BIG NEWS : महुआडीह क्षेत्र में कुर्ना में नहाने गई लापता दूसरी किशोरी का शव बरामद, दो सगी बहनों की मौत से परिवार में मचा मातम

Sunil Kumar Rai

यूपी : इस साल मदिरा से 42 हजार करोड़ कमाएगी सरकार, जानें आबकारी मंत्री का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

देवरिया : सूचना विभाग ने वाहन चालक को रिटायरमेंट पर दी भावभीनी विदाई, किया सम्मानित

Sunil Kumar Rai

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम किसान निधि कैंप का किया दौरा : कहा- यूपी सरकार कृषकों के हितों की रक्षा को प्रतिबद्ध

Rajeev Singh

अब देश में बिकेंगे ‘भारत’ ब्रांड के खाद्य उत्पाद : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 100 मोबाइल वैन को किया रवाना, जानें कितनी होगी कीमत

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : ITI में एडमिशन के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया और फीस

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!