खबरेंदेवरिया

देवरिया में शुक्रवार को निपटाए जाएंगे बैंकों और बीमा के मामले : जनपद न्यायाधीश जेपी यादव करेंगे शुभारंभ

Deoria News : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जेपी यादव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में 17 एवं 18 मार्च को दीवानी न्यायालय के परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह द्वारा समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया है xकि विशेष लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैकों के ऋण वसूली मामलों का निस्तारण करें, जिसके लिए वो अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिन्हित कर उसे सुलह समझौते के आधार पर विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराएं।

ताकि अधिक से अधिक संख्या में आमजन मानस को लाभ दिलाया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे ने कहा कि समस्त वादकारीगण कल होने वाले विशेष लोक अदालत में बैंक द्वारा विशेष छूट प्राप्त कर अपने वादों को निस्तारित कराएं।

विशेष लोक अदालत 17 एवं 18 मार्च को
अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार ने समस्त बैंक जनपद समन्वयक / समस्त बैंको के नियंत्रक को अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वाधान में 17 व 18 मार्च को प्रातः 9:30 बजे स्थान दीवानी न्यायालय परिसर, देवरिया में विशेष लोक अदालत किया जाना सुनिश्चित है। विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश करेंगे।

उन्होंने समस्त जनपद समन्वयकों को यह भी अवगत कराया है कि आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रस्ताव के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अग्रणी बैंक कार्यालय को लोक अदालत के आयोजन में व्यवस्था की जिम्मेदारी शासन से दिया गया है, जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त बैंकों से सहयोग राशि की अपेक्षा है। उन्होंने समस्त बैंकों से आग्रह किया है कि इस व्यवस्था में सहयोग राशि भेजना सुनिश्चित करें।

Related posts

Vikram Gokhle Death : दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन, हिंदी और मराठी सिनेमा में अमिट रहेंगे उनके किरदार

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया नगर पालिका में 30 गांव होंगे शामिल, विकास प्राधिकरण बनने की राह होगी आसान, देखें लिस्ट

Abhishek Kumar Rai

महिलाओं को सशक्त करेगा नारी शक्ति वंदन विधेयक : अलका सिंह

Shweta Sharma

नगर निकायों में प्रचंड बहुमत दिलाएंगे किसान प्रतिनिधि : कामेश्वर सिंह

Rajeev Singh

देवरिया के सभी स्कूलों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान : ग्राम सभाओं में निकली रैली, बच्चों ने दिया ये संदेश

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में अपहरण के आरोपी की संपत्ति कुर्क होगी, पुलिस ने नोटिस चस्पा किया, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!