खबरेंदेवरिया

रामजानकी मार्ग के शिलान्यास पर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने जताई खुशी : केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद

Deoria News : देवरिया के सलेमपुर लोकसभा सीट से एमपी रविन्दर कुशवाहा (MP Salempur Ravindra Kushwaha) के प्रस्ताव पर तैयार हो रहे रामजानकी मार्ग के शिलान्यास पर सांसद ने खुशी जताई है।

सांसद के प्रस्ताव पर रामजानकी मार्ग बड़हलगंज, कपरवारघाट, बरहज-बरेजी से होते हुए मेहरौना-बिहार बार्डर तक जाती है। देवरिया में 60 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में करीब 1 हजार करोड़ की लागत आएगी। बीते 13 मार्च को गोरखपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शिलान्यास किया था।

सांसद रविन्दर कुशवाहा ने भारत सरकार का लोकसभा सलेमपुर की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काफी विकास हुआ है। अब हर जगह की सड़कें लगभग बन चुकी हैं। किसी को अब आने-जाने में दिक्कतें नहीं होंगी। लोग अब आराम से आ जा सकेंगे। इन सड़कों के निर्माण से चारों तरफ बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी।

रामजानकी सड़क मार्ग बनने से बिहार के श्रद्धालुओं को एक ओर भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध होगा। दूसरी ओर आम नागरिकों को भी आवागमन में सहूलियत होगी। सलेमपुर भाजपा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने बताया कि इस सरकार में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। सांसद रविन्दर कुशवाहा का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है।

लोकसभा सलेमपुर की जनता बेहद उत्साहित है, क्योंकि यह राजमार्ग दो राज्यों की जोड़ने वाली सड़क है। इस सड़क के शिलान्यास पर जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल, बलबीर सिंह दादा, निलाम्बुज मिश्र, सत्यप्रकाश सिंह, अशोक कुशवाहा, सन्तोष पटेल, उमाकांत मिश्र, मनोज सिंह, अनिल ठाकुर, सुनील स्नेही, राजेश शाह, गोपाल कुशवाहा आदि ने बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने किया शिलान्यास
बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 13 मार्च को गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शानदार रोड कनेक्टिविटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 12 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व 6 का लोकार्पण किया। ये सभी परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई (NHAI) की हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण –
1- मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया 4 लेन, लंबाई-18 किमी, लागत-323 करोड़
2- छावनी-छपिया 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-55 किमी, लागत-281 करोड़।
3- भौराबारी से लेकर परतावल चौराहे तक सड़क, लंबाई-26 किमी, लागत-94 करोड़
4- बंगाली टोला से लेकर बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, लंबाई-19 किमी, लागत-70 करोड़
5- कुंई बाजार से लेकर गोला तक सड़क, लंबाई-9 किमी, लागत-38 करोड़
6- बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, लंबाई-380 मीटर, लागत-4 करोड़

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास –
1- सोनौली-जंगल कौड़िया 4 लेन मार्ग, कुल लंबाई-80 किलोमीटर, लागत 2700 करोड़
2- फोरलेन ग्रीनफिल्ड गोरखपुर बाईपास का निर्माण, लंबाई-27 किमी, लागत-2100 करोड़
3- बड़हलगंज-मेहरौना घाट 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-57 किमी, लागत-974 करोड़
4- महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-40 किमी, लागत-809 करोड़
5- हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-49 किमी, लागत-593 करोड़
6- बलरामपुर बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-21 किमी, लागत 516 करोड़
7- शोहरतगढ़-उसका बाजार 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-33 किमी, लागत-510 करोड़
8- सिकरीगंज-बडहलगंज 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-39 किमी, लागत 403 करोड़
9- छपिया-सिकरीगंज 2 लेन पेव्डशोल्डर, लंबाई-35 किमी, लागत-307 करोड़
10- शोहरतगढ़ बाईपास, लंबाई-6 किमी, लागत-189 करोड़
11- गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण, लागत 66 करोड़
12- गिलौला बाईपास 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-3.50 करोड़, लागत-62 करोड़

Related posts

दु:खद : देवरिया में दोस्त को बचाने छोटी गंडक नदी में कूदा किशोर लापता, 2 को बचाया गया

Satyendra Kr Vishwakarma

किसानों के साथ खड़ी यूपी सरकार, नहीं होने देंगे किसी का नुकसान : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने 4 सीओ के कार्यक्षेत्र बदले, एक थानाध्यक्ष निलंबित

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी करेंगे 17वें भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित : देवरिया में इन स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण, जानें क्यों खास होगा ये सम्मेलन

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया उद्योग बंधु की बैठक में उठे ये मुद्दे : डीएम और एसपी ने दिया आश्वासन, 10 जनवरी को फिर जुटेंगे उद्यमी

Sunil Kumar Rai

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा एक्शन : 5 बीडीओ सहित 9 अफसरों का वेतन रोका, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!