खबरेंदेवरिया

Deoria News : ग्राम समाधान दिवस में विकास विभाग की 150 से ज्यादा शिकायतें मिलीं, हुई ये कार्रवाई

Deoria News : देवरिया जनपद के 16 विकास खंडों के 192 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस, प्रशासन जनता के द्वार का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी 302 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 285 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही शासकीय कर्मियों ने कर दिया।

हर मंगलवार को होता है आयोजन
जनपद देवरिया में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्येक मंगलवार को हर विकासखंड के चिन्हित ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल एवं बीट पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है। इसके जरिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है।

वरिष्ठ अधिकारी करते हैं मॉनिटरिंग
इन आयोजनों में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद स्तर से भी नियमित समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

192 ग्राम पंचायतों में हुआ आयोजन
तहसील स्तर पर जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को जनपद के कुल 16 विकास खंडों के 192 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन हुआ था।

विकास विभाग की 151 शिकायतें मिलीं
इसमें कुल 302 शिकायतें मिलीं। जिसमें से राजस्व विभाग के 82, विकास विभाग के 151, पुलिस विभाग का एक और अन्य विभागों की 67 शिकायतें प्राप्त हुई थी। शासकीय कर्मियों ने 285 शिकायतों (94.3%) का निस्तारण मौके पर ही कर दिया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related posts

Agnipath Scheme : आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अग्निपथ योजना को बताया धोखा, युवा आक्रोश सम्मेलन आयोजित करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी : डिप्टी आरएमओ और क्रय केंद्र प्रभारी से जवाब तलब, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

10 विभागों की कार्यशाला शुरू : आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे कर्मी, सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों को बचाने के लिए बनेगा प्लान

Sunil Kumar Rai

Deoria News : आरएल एकेडमी में हुआ वार्षिकोत्सव, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने छात्रों को दी सीख

Pushpanjali Srivastava

नहरों में पानी देख नाराज हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही : अधिकारियों को लताड़ा, 48 घंटे का दिया वक्त

Abhishek Kumar Rai

26 जनवरी के कार्यक्रम तय : जीआईसी से शहीद स्मारक तक निकलेगी रैली, पुलिस लाइन और जेल में भी होंगे आयोजन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!