खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : सीडीओ ने 4 अफसरों को नोटिस देकर मांगा जवाब, जानें वजह

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने गुरुवार को सोशल ऑडिट, बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान सोशल ऑडिट में एटीआर में सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड- बनकटा, भाटपाररानी, गौरी बाजार एवं भागलपुर की पायी गयी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत एटीआर अपलोड करायें। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, बनकटा, भाटपाररानी, गौरी बाजार एवं भागलपुर को अब तक एटीआर अपलोड न करने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कार्रवाई होगी

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है, उनका सत्यापन आख्या विकास खण्ड प्रेषित करते हैं। समीक्षा में पाया गया कि अभी तक विकास खण्ड- रुद्रपुर, भलुअनी, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन आख्या अप्राप्त है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गुरुवार शाम तक अनिवार्य रूप से लम्बित सत्यापन आख्या उपलबध करायें। अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।

ये है हाल

वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16 ऐसे आंगनबाड़ी भवन हैं, जो पूरी तरह से तैयार हैं। परन्तु उनमें छोटी-छोटी कमियां रह गयी हैं। उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन से 13 आंगनबाड़ी भवनों का आवंटन किया गया, जिसमें 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रारम्भ हो चुका हैं। 6 भवन डोर स्तर तक पहुंच गया है। 01 आंगनबाड़ी भवन जो विकास खण्ड-देसही देवरिया में है, का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।

फौरन काम शुरू हो

खण्ड विकास अधिकारी, देसही देवरिया को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि तत्काल 01 अनारम्भ आंगनबाड़ी केन्द्र पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करायें। क्षेत्र पंचायत से जो आंगनबाड़ी भवन बनाये जा रहे हैं उसमें फिनिशिंग का कार्य अधूरा है। सभी को निर्देशित किया गया कि मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

Related posts

देवरिया में 22 दिसंबर को लगेगा खाद्य उद्योग मेला : 23 दिसंबर को होगा किसान सम्मान दिवस का आयोजन, पढ़ें पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4500 सेंटर पर तुरंत धान खरीद शुरू करने के दिए आदेश, अफसरों से मांगी ये रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 43 कर्मियों पर दर्ज होगी एफआईआर : इस वजह से डीएम ने लिया एक्शन, पढ़ें सभी नाम

Sunil Kumar Rai

बेटियों के हाथों में प्रदेश के परिवहन की स्टेयरिंग : महिला कंडक्टर्स और ड्राइवर्स संभाल रहीं यूपी रोडवेज की कमान

Swapnil Yadav

JEE Main Exam : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेंन परीक्षा की तिथियां बदलीं, अब जून-जुलाई में होगा एग्जाम

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : चौथे हफ्ते रुद्रपुर का यह स्कूल बना ‘चैंपियन ऑफ द वीक,’ जानें क्यों खास है ये पहल

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!