खबरेंदेवरिया

सीडीओ ने गांवों में विकास कार्यों का लिया जायजा : इंटरलॉकिंग की घटिया क्वालिटी पर तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने मंगलवार को मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान खराब गुणवत्ता का कार्य कराने पर एक अधिकारी के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड भलुअनी (Bhaluani Block) के ग्राम पंचायत कुसुम्हा, खोखरबर एवं जद्दु परसियां मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भलुअनी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव के साथ ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत कुसुम्हा में दो व्यक्तिगत पशुआश्रय गंगोत्री देवी एवं कुन्ती देवी का निमार्ण कार्य प्रगति पर पाया गया। कुन्ती देवी के पशु आश्रय का छत स्तर तक कार्य पूर्ण कर लिया गया था एवं अन्य पर दीवार का कार्य प्रगति पर पाया गया। सीडीओ ने कार्य गुणवत्ता के साथ करते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इसी ग्राम पंचायत मे मनरेगा योजनान्तर्गत लोक निर्माण विभाग के क्षतिग्रस्त सड़क के पटरी निर्माण कार्य में कुल 12 महिलाएं कार्य कर रही थीं। इस कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत खोखरबर एवं जद्दु परसियां में मनरेगा अन्तर्गत कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित तकनीकी सहायक को चेतावनी निर्गत की।

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य को मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें एवं कार्य का स्वयं निरीक्षण करते रहें। साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

Related posts

महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति रहें सजग : न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी

Abhishek Kumar Rai

Operation AAHT : आरपीएफ ने ऑपरेशन आहट चला कर 183 नाबालिगों को बचाया, 47 मानव तस्कर पकड़े गए, जानें कैसे मिली कामयाबी

Abhishek Kumar Rai

Nagar Nikay Elections 2022 : जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने विकास के लिए भाजपा की जीत को बताया जरूरी

Rajeev Singh

देवरिया की 127 ग्राम पंचायतों में होगा उपचुनाव : 2 मार्च को होगा मतदान, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Pushpanjali Srivastava

यूपी के करोड़ों किसानों को सौगात : कैबिनेट ने मुफ्त बीज उपलब्ध कराने के लिए 3264 लाख रुपये की दी मंजूरी

Sunil Kumar Rai

Ayushman Bharat Yojana : यूपी के डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा योजना का लाभ, पढ़ें इससे जुड़ी हर जानकारी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!