खबरेंदेवरिया

एयरपोर्ट की तरह बनेगा देवरिया बस अड्डा : बेड़े में शामिल होंगी अत्याधुनिक बसें, पथरदेवा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी बड़ी सौगात

Deoria News : स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही (Ravindra Kishore Shahi) की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh BJP) ने जनपद के लाखों लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर देवरिया में नए बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही परिवहन के बेड़े में नई बसें शामिल की जाएंगी।

जनसंघ और भाजपा के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही की 40वीं पुण्यतिथि के मौके पर देवरिया के पथरदेवा में स्थित आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज (Acharya Narendra Dev Inter College) में तीन दिवसीय Agro-Climatic किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

सीएम ने किया था उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 18 अक्टूबर को इस तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया था। मेले के तीसरे दिन 20 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी इस किसान मेले में शिरकत करेंगे। मेले के पहले दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने परफॉर्मेंस दी।

श्रद्धांजलि दी

मेले के दूसरे दिन बुधवार, 19 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर तीनों मंत्रियों ने किसान मेले में लगे स्टॉल का अवलोकन किया तथा जनसभा को संबोधित किया।

विश्वस्तरीय होगा बस अड्डा

देवरिया के लाखों लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जनपद में नया बस अड्डा एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। साथ ही जनपद की सभी तहसीलों में मॉडल बस अड्डे बनाए जाएंगे। इससे जनपद में परिवहन सेवाओं में बड़ा सुधार दिखाई देगा। बस अड्डे के निर्माण में जन सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही कमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने की योजना बन रही है।

देवरिया को मिलेंगी ज्यादा बसें

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश को बसों की नई खेल प्राप्त हुई है। वह प्रयास करेंगे कि उनमें अधिक से अधिक बसें जनपद देवरिया को मिले, ताकि यहां के लाखों लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके।

घोषणा की थी

इससे पहले सलेमपुर में हरिकेवल प्रसाद की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे परिवहन मंत्री ने जनपद के लोगों को संबोधित करते हुए तब भी बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि देवरिया के बस अड्डे को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। वहां सारे इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही सलेमपुर में हरिकेवल प्रसाद के नाम पर नया बस अड्डा स्थापित किया जाएगा। दोनों जगहों से लखनऊ, दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों तक के लिए अत्याधुनिक आरामदायक बसें संचालित की जाएंगी।

Related posts

Deoria News : सीडीओ ने सकरापार में वरासत अभियान की परखी हकीकत

Sunil Kumar Rai

प्रदेश में जंगलराज और गुंडाराज अतीत की बात, यूपी के नाम से अब चेहरे पर आती है चमक : मुख्यमंत्री योगी

Abhishek Kumar Rai

गीडा में 253 भूखंडों के आवंटन के लिए शीघ्र शुरू होगा आवेदन : निवेशकों को मिलेंगे मनचाहे साइज के प्लॉट

Sunil Kumar Rai

Noida International Airport : सीएम योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों का लिया जायजा, हवाई अड्डे से हर साल 7 करोड़ लोग भरेंगे उड़ान, जानें सभी खासियत

Sunil Kumar Rai

Deoria News : टीम ने विद्यार्थियों को दी सड़क सुरक्षा और साइबर ठगी से बचाव की जानकारी, दिलाई ये शपथ

Shweta Sharma

BIG NEWS : सीडीओ ने 4 अफसरों को नोटिस देकर मांगा जवाब, जानें वजह

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!