खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : डीएम ने मिड डे मील में लापरवाही पर बीईओ और सप्लाई इंस्पेक्टर को चार्जशीट दिया, रोका वेतन

itendra Pratap singh ias

-बिना किसी दबाव के हो सहायक अध्यापकों का समायोजन : डीएम
-जिलाधिकारी ने की बेसिक शिक्षा विभाग के मासिक कार्यों की समीक्षा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के जुलाई माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को चार्ज शीट देने के साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू किया जाए।

पोषण दिया जाए
जिलाधिकारी ने बरहज ब्लॉक के खोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में जुलाई माह में अभी तक मिड-डे-मील नहीं बनाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं शासन का स्पष्ट निर्देश है कि मिड डे मील के जरिए विद्यालय आने वाले बच्चों को पोषण दिया जाए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है।

खुद मिड डे मिल की करेंगे जांच
डीएम ने बीएसए हरिश्चंद्र नाथ को जनपद के समस्त विद्यालयों में मिड डे मील की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार निर्धारित पोषण तत्व युक्त भोजन विद्यार्थियों को निश्चित तौर पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चेताया भी कि वे स्वयं भी मिड-डे-मील की जांच करेंगे।

मिशन कायाकल्प में लापरवाही
डीएम ने मिशन कायाकल्प में लापरवाही बरतने पर बरहज भागलपुर तथा भलुअनी के खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने 7 दिन के भीतर अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर मिशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स पर प्रगति करने का निर्देश दिया।

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, डीपीओ कृष्ण कांत राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीसी मनरेगा बीएस राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव समेत खंड शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत उपस्थित थे।

Related posts

राहत : देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी, ट्रैक्टर की खरीद में जबरदस्त उछाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : 29 सितंबर को चलेगा मेगा कोविड प्रिकॉशन डोज अभियान, देवरिया को पहला स्थान मिलने पर डीएम ने दी बधाई

Abhishek Kumar Rai

यूपी : अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएगी योगी सरकार, हर गांव को मिलेगी सुविधा, सीएम ने रखा ये बड़ा लक्ष्य

Harindra Kumar Rai

उसरा बाजार में सड़क का जायजा लेने पहुंचे सीडीओ : मॉनिटरिंग करने वाले दो अफसर मिले गायब, हुई कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी में बुधवार से शुरू होगा मेगा राशन वितरण अभियान, योगी सरकार ने तैयारी पूरी की, जानें किसे कितना राशन मिलेगा

Sunil Kumar Rai

आदर्श स्कूल बनेगा केंद्रीय विद्यालय चेरो : प्रबन्ध समिति की बैठक में डीएम ने दिलाया भरोसा, बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!