खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया पहुंचने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री दिनेश खटीक और दानिश अंसारी का जोरदार स्वागत, जिला पदाधिकारियों संग की बैठक

Deoria News : उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna), अल्पसंख्यक कल्याण हज एवं वक्फ बोर्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दानिश अन्सारी (Danish Azad Ansari) तथा जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) बुधवार की शाम देवरिया दौरे पर पहुंचे।

जिला पदाधिकारियों संग बैठक की

तीनों ने जनपद के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर भाजपा जिला पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान अरुण सिंह, संतोष त्रिगुणायक, गंगा कुशवाहा, अजय कुमार दूबे, प्रमोद शाही, रविन्द्र कौशल किशोर, निर्मला गौतम, महेश मणि, रामाज्ञा चौहान, हेमंत मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, मारकंडेय गिरी आदि रहे।   

       

जगह-जगह हुआ स्वागत

मंत्रियों के देवरिया आगमन पर खरोह, गौरीबाजार, बैतालपुर, सिरजम, औरा चौरी, पुरवा चौराहा, सुभाष चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बृजेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, संजय पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, विजय सैनी, राजेश निषाद, नंद किशोर मौर्य, राजन सोनकर, प्रवीण मल्ल, अजित भारती, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी आदि रहे।

ये है कार्यक्रम

कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लोक निर्माण विभाग देवरिया के निरीक्षण भवन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 7:00 बजे विकास भवन सभागार में जीएम, डीआईसी और उद्योग क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ बैठक करेंगे। रात 9:00 बजे वह ग्राम पंचायत भवन में ग्राम चौपाल में हिस्सा लेंगे। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये है कार्यक्रम
गुरुवार 25 अगस्त को दोनों मंत्री जनपद में मलिन बस्तियों का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। उसके बाद गौशाला और प्राथमिक विद्यालय की हालत का जायजा लेंगे। वित्त मंत्री जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए विषयों पर विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेस वार्ता करेंगे। उसके बाद उनका काफिला गोरखपुर के लिए रवाना होगा।

Related posts

Uttar Pradesh : ‘लैंड रिकॉर्ड को रजिस्ट्री विभाग से जोड़ा जाना आवश्यक,’ जानें क्यों सीएम योगी ने दिया जोर

Harindra Kumar Rai

डीएम ने देवरिया के इस प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का लिया जायजा : निर्माण संस्था को दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

गौरीबाजार-हाटा मार्ग से बनकटिया पिच रोड बन कर तैयार : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने लोगों को दी बधाई

Rajeev Singh

अच्छी खबर : अगले दो साल में यूपी के हर गांव में होगी इंटरनेट सुविधा, डिजी लॉकर में मिलेंगे एजुकेशनल रिकॉर्ड और राशन कार्ड

Abhishek Kumar Rai

देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अलका सिंह का फिर कब्जा : गौरा बरहज सीट से बसपा को मिली संजीवनी

Rajeev Singh

एनपीजी की सिफारिश : बिहार, उत्तराखंड और नेपाल से कनेक्टिविटी के लिए यूपी में बनेंगे 3 हाईवे, जिम कॉर्बेट जाना होगा आसान

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!