खबरेंदेवरिया

उपलब्धि : किसान परिवार की अर्चना ने किया देवरिया का नाम रोशन, डिस्कस थ्रो में हासिल किया दूसरा स्थान

Deoria News : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Athletics Federation of India) की तरफ से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम प्रयागराज (MNNIT Stadium) में चल रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत डिस्कस थ्रो के बालिका वर्ग के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में देवरिया जनपद के तहसील भाटपाररानी की छात्रा अर्चना यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर देवरिया जनपद और भाटपाररानी क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बीए की छात्रा है

इसके पहले भी अर्चना यादव ने विद्यालय स्तरीय जनपद, मंडल और प्रदेश स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। अर्चना बीआरडी इंटर कॉलेज भाटपाररानी से इंटर परीक्षा पास करने के बाद वर्तमान में मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपाररानी में बीए की छात्रा हैं।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी

वह शुरू से ही बीआरडी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी और उसके प्रशिक्षक बिपिन बिहारी चंद यादव के सानिध्य एवं निगरानी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं और सफलता अर्जित की हैं। अर्चना ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने प्रशिक्षक को देते हुए बताया कि उनका लक्ष्य प्रदेश और देश स्तर पर प्रथम स्थान लाना है। इसके लिए वह पूरे जोशखरोश से तैयारी में जुटी हुई हैं।

सफलता दिलाई है

अर्चना यादव तहसील क्षेत्र के ग्राम मठ दनउर के एक साधारण परिवार की छात्रा है। उनके पिता सुधाकर यादव एक साधारण किसान हैं। परंतु अर्चना के जज्बे और जुनून ने उसे यह सफलता दिलाई है।

उज्जवल भविष्य की कामना की

जनपदीय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला सचिव शिवानंद नायक, क्रीड़ा प्रभारी प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, रामशरण यादव, राजेश राय, अजीत पटेल, जितेंद्र यादव, पारसनाथ यादव, सत्यम मिश्रा, केके गुप्ता आदि ने इस सफलता पर अर्चना यादव और उसके प्रशिक्षक विपिन बिहारी चन्द्र यादव को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

शलभ मणि त्रिपाठी ने किया बैरक का शिलान्यास : बोले-योगी सरकार में पुलिसकर्मियों को मिल रही बेहतर सुविधा

Swapnil Yadav

बलटिकरा में एक्शन में डीएम : पंचायत सहायिका सस्पेंड, एडीओ सहित इन अफसरों पर भी कार्रवाई, VIDEO

Harindra Kumar Rai

बरहज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव की तिथियां जारी : 20 अक्तूबर को होगा मतदान, डीएम ने इस अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

इंडियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया ने नर्सेज को किया सम्मानित : उप सभापति ने दिलाया ये भरोसा

Rajeev Singh

BIG NEWS : 30 जून के बाद नहीं होगा प्लास्टिक प्रोडक्ट का प्रोडक्शन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Satyendra Kr Vishwakarma

आरोग्य भारती और नंद धाम सेवा संस्थान ने किया लोगों का मुफ्त इलाज : इन रोगों के रोगियों की बढ़ी संख्या

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!