खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : बरहज में अवैध खनन पर पूणेन्दु तिवारी ने प्रशासन को घेरा, डीएम ने दिया ये जवाब, देखें VIDEO

Deoria News : देवरिया के बरहज विधानसभा (Barhaj Assembly) में डेंजर जोन में अवैध खनन पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और पूर्व प्रत्याशी पूणेन्दु तिवारी (Purendu Tiwari) ने जिला प्रशासन से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध खनन से विधानसभा के कई गांव पहले से ही प्रभावित हैं। ऐसे में डेंजर जोन में खनन की वजह से हालात और बिगड़ेंगे। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Niranjan IAS) ने जिला खनन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट साझा करने का आदेश दिया है।

निवासियों ने उठाई आवाज

दरअसल इलाके में अवैध बालू खनन की समस्या को लेकर महियवां और कोटवा पैना गांव के निवासियों ने उप जिलाधिकारी बरहज को एक शिकायती पत्र दिया था। अजय, प्रभाकर मिश्र, वशिष्ठ, रवि शंकर उपाध्याय, महेश, हनुमान और सत्यनारायण आदि की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया था कि ग्राम महियवां और कोटवा पैना के सामने डेंजर जोन होने के बावजूद नदी में अवैध रूप से बालू खनन हो रहा है।

उप जिलाधिकारी ने दिए रोकने के आदेश

ग्रामीणों ने कहा था कि, बड़ी-बड़ी मशीनों से खनन किया जा रहा है। इससे इलाके के किसानों की भूमि प्रभावित हो रही है और उन्हें भारी क्षति हो रही है। साथ ही पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। इस अवैध खनन को रोकने के लिए एसएचओ बरहज को तत्काल आदेश देने की कृपा करें। इस पर एक्शन लेते हुए बरहज के उप जिलाधिकारी ने 3 जनवरी को एसएचओ को अवैध खनन रोकने का आदेश दिया था और उनसे आख्या रिपोर्ट मांगी थी। बावजूद इसके खनन माफिया का कारोबार चलता रहा।

13 घाट बंद कर दिए गए थे

इसके बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूणेन्दु तिवारी ने जिलाधिकारी से तत्काल इसे रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, 2009-10 से राप्ती सरयू संगम से पैना होते हुए भागलपुर तक माफिया के खनन से कई गांवों के कटान व रामजानकी मार्ग के बचाव को देखते हुए तत्कालीन प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, जेएन चैंबर व दुर्गाशंकर मिश्र के बरहज भ्रमण के समय उनसे मिलकर उनके आदेश के क्रम में डीएम देवरिया ने 13 बालू घाट बन्द कर डेंजर जोन घोषित किया था। मगर बस्ती के खनन माफियाओं के संगठित गिरोह ने अपनी दस्तक से सभी को हैरान कर दिया।

परमिट कैसे जारी हुए

उन्होंने आगे कहा है, डेंजर ज़ोन में खनन अधिकारी ने बाढ़ कार्य खण्ड की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए खनन परमिट जारी किए। इससे ऐतिहासिक राष्ट्रीय राजमार्ग 237-A, रामजानकी मार्ग, कोटवा महियवां, मुक्तिपथ को खतरा उत्पन्न हो गया है। ये काम तत्काल निरस्त हो। आखिर नियमों को ताक पर रख कर परमिट जारी क्यों किए गए? इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि खनन विभाग से इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

Related posts

Swachh Survekshan 2022 : दुनिया के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में 4355 शहरों ने लिया हिस्सा, राष्ट्रपति 1 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित

Shweta Sharma

देवरिया : घंटों गुल रही 100 घरों और 50 दुकानों की बिजली, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Abhishek Kumar Rai

नगर पालिका चुनाव : भाजपा देवरिया ने बनाई योजना, प्रभारी शिव प्रताप शुक्ला बोले-विपक्षियों की जब्त होगी जमानत

Sunil Kumar Rai

फसल बीमा योजना : यूपी के 27 लाख किसानों को 3074 करोड़ की क्षतिपूर्ति हुई, जानें कैसे कृषकों को लाभ पहुंचा रही स्कीम

Sunil Kumar Rai

मौका : एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर बकाया जमा करें किसान, ब्याज में मिलेगी भारी छूट, सीमित अवधि तक चलेगी ओटीएस स्कीम

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!