खबरेंदेवरिया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : देवरिया में विशेष आयोजन होंगे, डीएम ने निवासियों से की आने की अपील, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Deoria News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार, 21 जून को देवरिया में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। जनपद में करीब 5 लाख लोगों को योग कराने का प्लान बनाया गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने सभी विभागों और अफसरों को निवासियों को योग कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग और अफसर ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

ये है कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक जिले में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए लोगों को 21 जून की सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे तक स्टेडियम पहुंचना होगा। सुबह 6:00 बजे से 6:40 बजे तक स्वागत भाषण होगा।

राष्ट्रगान होगा

इसके बाद सुबह 6:40 बजे से 7:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन कार्यक्रम चलेगा। योगाभ्यास सुबह 7:00 बजे से 7:45 बजे तक और समाप्ति में 7:46 बजे राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी निवासियों से स्टेडियम पहुंचकर इस योग दिवस को खास बनाने की अपील की है। साथ ही जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बैठक की

योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने कार्यकक्ष में बैठक के दौरान सभी जुड़े अधिकारियों के कार्य बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित होनी चाहिये। किसी भी दशा में व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इससे जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्वों के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे।

जिम्मेदारी निभाएं अधिकारी

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई, पेय जल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने योगाभ्यास करने वालों के लिये बैठने आदि की समुचित व्यवस्था भी किये जाने को कहा। उन्होंने योग प्रशिक्षार्थियों से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपनी सुविधानुसार अपने बैठने के लिये चटाई आदि भी ला सकते हैं। योगाभ्यास के दिन ट्रैफिक प्लानिंग किये जाने और उसका जन सामान्य में प्रचार-प्रसार कराये जाने का भी निर्देश उन्होंने दिया।

Related posts

आयुष्मान योजना के 4 साल : सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने देवरिया में 16 नए स्वास्थ्य केंद्रों का किया शुभारंभ, शानदार काम करने वालों का हुआ सम्मान

Sunil Kumar Rai

Deoria News : टीमों ने 6 स्कूलों में मिड डे मील का सैंपल लिया, बच्चों को किया जागरूक

Harindra Kumar Rai

निकाय चुनाव की तैयारी : भाजपा ने बैठक कर बनाई योजना, ये लक्ष्य हासिल करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai

ऐतिहासिक होगा भाजपा का ग्राम किसान समिति सम्मेलन : कृषकों का होगा पंजीकरण, पढ़ें पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

एमएमटी ईंट-भट्ठा मालिक ने मृतकों और घायलों को दी आर्थिक मदद : संघ के पदाधिकारियों ने दिलाया ये भरोसा

Swapnil Yadav

डीएम और एसपी ने अमृत सरोवर का किया शिलान्यास : देवरिया के इस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होगा निर्माण

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!