खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : पुलिस पर हमला और पेट्रोल पंप लूट मामले में 35 नामजद सहित सैकड़ों पर केस दर्ज, दो दर्जन गिरफ्तार

Deoria News : अग्निपथ  योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में रविवार को देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में हुए उपद्रव और उत्पात के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। साथ ही मनबढ़ों ने जिस पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की और लूटपाट का प्रयास किया, उसके मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इसी मामले में पुलिस ने एसओ जयशंकर मिश्र की तहरीर पर 35 नामजद और 70-80 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एक्शन लेते हुए पुलिस ने अब तक 18 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिसकर्मियों पर हमला बोला

रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे 300 से ज्यादा की संख्या में मनबढ़ युवक सड़क पर उतर आए। वह सभी अग्निपथ योजना और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लेकिन थोड़ी देर में वहां उपद्रव शुरू हो गया। मनबढ़ों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिस के जवानों ने भागकर नजदीक के पेट्रोल पंप पर शरण ली। लेकिन उनका पीछा करते मनबढ़ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और वहां जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की।

कैश और सामान लूटे

पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत के मुताबिक उपद्रवियों ने सेल्समैन से 87 हजार कैश के अलावा करीब 15 हजार के मोबिल ऑयल आदि सामान लूट लिया। मनबढ़ युवा घंटों उपद्रव मचाने के बाद लवरछी गांव के बाइपास पर पहुंच गए। हालात को देखते हुए मदनपुर, भलुअनी, मईल सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बुलाई गई। हालात से निपटने के लिए एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ देवआनंद खुद मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि हालात काबू में हैं। मनबढ़ों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

संख्या बढ़ सकती है

इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास, लूटपाट सहित गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत किया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक उमाशंकर मद्धेशिया की तहरीर पर भी 3-4 लोगों पर लूट सहित 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नाम प्रकाश में आने पर संख्या बढ़ाई जा सकती है।

भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें : एसपी संकल्प शर्मा

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि यातायात बाधित करना, सरकारी-गैर सरकारी भवनों, वाहनों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों एवं जनसामान्य को क्षति पहुंचाना, नियमों का उल्लंघन करना कानूनन अपराध है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जनपद के नवयुवकों से कहा कि कि समाज में व्याप्त अराजक तत्व अपने स्वार्थ के लिए आप लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उनके बहकावे में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें।

विशेष ध्यान रखें

उन्होंने कहा कि गलत बयान जारी करने, किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें, अफवाह फैलाने, भडकाऊ भाषण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई अनैतिक क्रियाकलाप न किया जाये, जिससे जनपद में अमन-चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि जनपद में शान्ति, कानून व्यवस्था भंग करने, माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा। यदि इस दौरान आपके विरूद्ध कोई कानूनी कार्रवाई दर्ज हो जाती है, तो भविष्य में किसी भी सरकारी-गैर सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं रहेंगे। इसका विशेष ध्यान रखें।

Related posts

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Abhishek Kumar Rai

आईटीआई प्राचार्य को नोटिस : मुख्य विकास अधिकारी ने लिया एक्शन, यूपीपीसीएल को दी अगले महीने तक की टाइम लाइन

Rajeev Singh

देवरिया : 20 फरवरी से शुरू होगा दूसरा प्रशिक्षण अभियान, कार्मिक करेंगे मतदान

Abhishek Kumar Rai

70 साल बाद लौटे चीते : पीएम नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा, बीते वर्षों में वन और वन्य जीवों में हुई जबरदस्त वृद्धि, आंकड़ों से जानें

Harindra Kumar Rai

सरकारी अस्पताल में प्रसव में हो परेशानी तो इन नंबरों पर करें शिकायत : देवरिया प्रशासन तुरंत लेगा एक्शन, डीएम ने की ये अपील

Sunil Kumar Rai

तैयारी : ग्राम समाज और चीनी मिल की खाली जमीन पर बायोमास स्टोरेज बनाएगी यूपी सरकार, पढ़ें सीएम योगी का पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!