खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया में 23.61 लाख मतदाताओं के लिए बने 2572 पोलिंग स्टेशन, देखें विधानसभावार लिस्ट

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

-मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों के संभाजन के विषय में दी जानकारी

-संभाजन के प्रस्तावित आलेख्य में 1583 मतदान केंद्रों पर 2582 बूथों का है प्रस्ताव

-जनपद में हैं कुल 23,61,780 मतदाता

Deoria News : जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap  Singh IAS) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार की शाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देश के अनुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के संभाजन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

2733 मतदेय स्थल थे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 23,61,780 मतदाता हैं। संभाजन के पश्चात कुल 1583 मतदान केंद्रों में 2572 मतदेय स्थल होंगे। संभाजन के पूर्व जनपद में कुल 1593 मतदान केंद्र एवं 2733 मतदेय स्थल थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों का संभाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किया गया है।

मतदेय स्थलों के संभाजन के प्रस्तावित आलेख्य के अनुसार –

-रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,20,671 मतदाता हैं, जिनके लिए संभाजन के पश्चात कुल 202 मतदान केंद्रों पर 364 मतदेय स्थल होंगे।

-देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,50,593 मतदाता हैं। संभाजन के पश्चात कुल 179 मतदान केंद्रों पर 370 मतदेय स्थल होंगे।

-पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में 3,38,272 मतदाता हैं। यहां संभाजन के पश्चात 233 मतदान केंद्र पर 368 मतदेय स्थल होंगे।

-रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में 3,55,168 मतदाता हैं। यहां पर संभाजन के पश्चात 259 मतदान केंद्रों पर 384 मतदेय स्थल होंगे।

-भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र में 3,37,258 मतदाता हैं। यहां 251 मतदान केंद्रों पर 388 बूथ होंगे।

-सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,42,797 मतदाता हैं। यहां 216 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 349 मतदेय स्थल होंगे।

-इसी प्रकार बरहज विधानसभा क्षेत्र में 3,17,021 मतदाता वर्तमान समय में हैं, जिनके लिए 243 मतदान केंद्रों पर 349 बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है।

शामिल नहीं किया गया है

मतदेय स्थलों का संभाजन करते समय मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदाताओं को अधिकतम 2 किमी की दूरी के भीतर मतदान केंद्र उपलब्ध कराने के मानक का ध्यान रखा गया है। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

स्थापित किया जाएगा

यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है, तो ऐसे पोलिंग स्टेशन को परिवर्तित कर विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही स्थापित किया जाएगा। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान स्थल पर रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

अंतिम रूप दिया जाएगा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों को मतदान स्थलों एवं मतदान केंद्रों के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति हो तो दर्ज करा सकते हैं। आगामी 2 सितंबर को जनप्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर शिकायत एवं सुझावों के निस्तारण के पश्चात सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये हुए शामिल

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सलेमपुर  गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र कुमार, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एएसडीएम महेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद, एएसडीएम अरुण कुमार, मीडिया प्रभारी भाजपा अंबिकेश पांडेय, जिला सचिव सपा अशोक कुमार यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जयदीप त्रिपाठी, बसपा से अशोक कुशवाहा, उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, जिला मंत्री भाकपा आनंद प्रकाश चौरसिया, एनसीपी से प्रेम शंकर मणि सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

डीएम और एसपी ने आपदा प्रभावितों को वितरित की राहत सामग्री : रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया की तारीफ की, जानें क्या कहा

Shweta Sharma

DEORIA BREAKING : दोहरे हत्याकांड में 14 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा, देवरिया की अदालत ने सुनाया फैसला

Sunil Kumar Rai

Dhanteras 2022 : धनतेरस पर देश भर में होगा 40 हजार करोड़ का कारोबार, यूपी के इस शहर में टूटेंगे बिक्री के पुराने रिकॉर्ड

Satyendra Kr Vishwakarma

इस चारे से सुधरी गोवंशों की सेहत : कम हुआ दवा का खर्च, देवरिया में होगा उत्पादन

Sunil Kumar Rai

देवरिया में दुःखद घटना : मोबाइल चोरी के आरोप से आहत किशोरी ट्रेन के सामने कूदी, जांच में जुटी पुलिस

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू, टीमों के पहुंचने से मचा हड़कंप, मिली ये गड़बड़ी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!