खबरेंदेवरिया

सामुदायिक शौचालयों का हाल : जांच में देवरिया की ग्राम पंचायतों में बंद मिले 17 शौचालय, 14 पर केयर टेकर रहे गायब, हुई ये कार्रवाई

-सीडीओ ने जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की खण्ड विकास अधिकारियों से करायी जांच

-कमियां पाये जाने पर कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को दिया निर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने 29 अगस्त को सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की जांच खण्ड विकास अधिकारियों से करायी। इसमें 17 सामुदायिक शौचालय बंद मिले तथा 14 सामुदायिक शौचालयों में केयर टेकर नहीं मिले। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त सामुदायिक शौचालयों का उपयोग शासन की मंशानुरूप लोकहित में करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित केयर टेकर का मानदेय अवरुद्ध करने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सामुदायिक शौचालय में अन्य जो कमियां पायी गयी, उसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।

खण्ड विकास अधिकारियों के निरीक्षण में –

ब्लॉक बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरारी प्रथम में सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया।

इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत औरा चौरी के सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई ठीक नहीं पाया गया तथा केयर टेकर अनुपस्थित पायी गयी।

ब्लॉक सलेमपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली लाला तथा बरसीपार में सामुदायिक शौचालय बन्द व केयर टेकर उपस्थित नहीं थी।

इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरिया उर्फ शामपुर (रहमत नगर) एवं परान छपरा में पानी की टंकी से जल आपूर्ति नहीं हो रही थी। केयर टेकर भी अनुपस्थित मिली।

ब्लॉक रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर (पुरुषोत्तमपुर) व कुशहरी में शौचालय बन्द पाया गया तथा केयर टेकर भी गायब थी।

इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांदपुर में पुराना हैण्डपम्प व केयर टेकर अनुपस्थित मिली।

मुण्डेरा मिश्र में भी केयर टेकर अनुपस्थित मिली।

ब्लॉक गौरी बाजार के ग्राम पंचायत शिवपुर एवं कुंवर बखरा में शौचालय बन्द पाया गया।

बागापर में साफ-सफाई ठीक नहीं पायी गयी।

ब्लॉक देवरिया सदर के ग्राम पंचायत परसिया मिश्र में साफ सफाई खराब, बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं पायी गयी।  माडीपार में शौचालय बन्द व केयर टेकर अनुपस्थित मिली।

ब्लॉक तरकुलवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर व तवक्कलपुर में सामुदायिक शौचालय बन्द व केयर टेकर गायब मिली।

इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कैथवलिया, मथुरा छापर एवं सिरसियापट्टी हुसैन मे केयर टेकर अनुपस्थित मिली।

ब्लॉक बरहज के परसिया मिश्र में बिजली की व्यवस्था नहीं पायी गयी।

ब्लॉक देसही देवरिया अन्तर्गत ग्राम नौतन हथियागढ के सामुदायिक शौचालय में मोटर चोरी होना पाया गया।

इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर श्रीपाल, भटनी दादन और बालकुंआ में शौचालय बन्द पाया गया।

शामपुर टीलाटाली अक्रियाशील एवं साफ-सफाई ठीक नहीं पायी गयी।

ब्लॉक भलुअनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बढया फुलवरिया, एकडंगा में बिजली कनेक्शन नहीं तथा हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था पाया गया।

इसी ब्लॉक के परसिया जद्दू में भी हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था पायी गयी।

ब्लॉक बनकटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवानी छापर, कडसरवा एवं पचरुखिया के सामुदायिक शौचालय बन्द मिले।

Related posts

G-20 के मेहमान देखेंगे काशी के प्रसिद्ध घाटों की अद्भुत छटा : योगी सरकार ने की खास तैयारी, जानें

Shweta Sharma

यूपी : योगी सरकार में तैयार हुए 77 स्टेडियम और 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल, सीएम ने बताईं उपलब्धियां और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Harindra Kumar Rai

Deoria News : जिलाधिकारी ने देवरिया के 14 ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित, इन कार्यों का मिला पुरस्कार

Rajeev Singh

यूपी के सभी किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलाएगी योगी सरकार : 23 लाख से अधिक कृषकों की समस्या हुई हल

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी का बड़ा आदेश : देरी से दफ्तर आने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई, 3 दिन में फाइलें निपटाएं अफसर

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!