खबरेंदेवरिया

DEORIA : सदर सांसद डॉ रमापति और विधायक शलभ मणि ने लोगों का कराया टीकाकरण, अस्पताल जाकर किया प्रेरित

Deoria News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सेवा कार्य किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केन्द्रों तक लोगों को ले जाकर कोविड टीका लगवाया और टीकाकरण केन्द्र पर हेल्प डेस्क लगाया।

अस्पताल पहुंचे सांसद और विधायक

इसी के तहत सदर सांसद और सदर विधायक ने जिला महिला चिकित्सालय पर हो रहे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर्मचारियों से टीकाकरण की जानकारी ली तथा लोगों को टीका लगवाया। इस दौरान सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi MP) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का कार्य ऐतिहासिक रूप से हुआ है। 200 करोड़ से अधिक का मुफ्त में टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है तथा बूस्टर डोज भी लगायी जा रही है।

सपने साकार कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से कोरोना जैसी महामारी का टीकाकरण प्रधानमंत्री मोदी के अगुआई में हुआ, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह सम्भव नहीं था। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित सबके लिये काम कर रहे हैं, उससे भारत श्रेष्ठ भारत बनने की दिशा में अग्रसर हो चुका है। गरीबों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन देकर प्रधानमंत्री मोदी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार कर रहे हैं।

स्वयं निगरानी करते हैं

सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi MLA) ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कोविड टीकाकरण अभियान चलाकर, उसे मूर्त रूप तक पहुंचाने का काम केवल प्रधानमंत्री मोदी जैसा दृढ़ निश्चयी व्यक्ति ही कर सकता है। देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी की नजर में खास है, इसलिये प्रधानमंत्री ने न सिर्फ सबका मुफ्त टीकाकरण कराया बल्कि इस अभियान की रोज-रोज निगरानी वह स्वयं करते हैं।

ये रहे मौजूद

इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक अश्वनी मणि बजरंगी, अम्बिकेश पाण्डेय, गोविन्द मणि, तेजबहादुर पाल, मारकंडेय गिरी, राजन सोनकर, दिनेश गुप्ता, विजय पटेल, अनिल गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, मकसूदन वर्मा, दीपक वर्मा, आकाश मिश्रा, रूपम पाण्डेय, रवि पाण्डेय, अतुल पासवान, अखिलेश मिश्र, श्याम सुंदर कन्नौजिया, शुभम मणि त्रिपाठी, राहुल शास्त्री, संजय सिंह, गोल्डेन पाण्डेय, डॉ.राधेश्याम शुक्ला, डॉ प्रवीण निखर, गुंजन शुक्ला आदि रहे।

Related posts

एमएलसी चुनाव : समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों को बंधक बनाने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की ये मांग

Abhishek Kumar Rai

Raksha Bandhan 2022 : देवरिया भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, लिया ये संकल्प

Abhishek Kumar Rai

साल 2030 तक यूपी में दिखाई देंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल : खरीद पर बड़ी छूट दे रही योगी सरकार, विभागों की बल्ले-बल्ले

Sunil Kumar Rai

UP Election-2022: चौथे चरण में हुई रिकॉर्ड 60 फीसदी वोटिंग, राजधानी में सबसे ज्यादा मतदान, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai

भीषण गर्मी का कहर : सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से की ये अपील, अफसरों को दिए आदेश

Sunil Kumar Rai

रोजगार सृजन योजना में देवरिया टॉप पर : सांसद ने निवेशकों को किया सम्मानित, एक जनपद एक उत्पाद और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!