खबरेंनोएडा-एनसीआर

World Dairy Summit 2022 : साल 1974 के बाद यूपी में आज से वर्ल्ड डेयरी समिट का होगा शुभारंभ, 46 देश लेंगे हिस्सा, मुख्यमंत्री ने परखीं तैयारियां

Gautam Buddh Nagar : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा पहुंचकर वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 (World Dairy Summit-2022) के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

बताते चलें कि इस समिट का शुभारम्भ 12 सितम्बर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीपैड, प्रदर्शनी हॉल एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए।

1974 के बाद हो रहा आयोजन

उन्होंने कहा कि वर्ष 1974 के उपरान्त यह समिट भारत में आयोजित हो रही है। उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 जनपद गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होने जा रही है। इसमें लगभग 46 देश प्रतिभाग करेंगे। बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

विदेशी मेहमानों का रखें ख्याल

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विदेशी मेहमान सुगमता के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें, इसके दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारीगण माइक्रो प्लान तैयार करते हुए उसी के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने इण्डियन डेयरी फेडरेशन एवं एनडीडीपी के अधिकारियों से कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा की

जनपद गौतमबुद्ध नगर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

तेजी लाने के दिए आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही जनपद गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर (Noida International Greenfield Airport Jewar) के निर्माण कार्यों एवं रनवे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण स्थल पर मशीनरी व संसाधन बढ़ाए जाने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

हर लिहाज से खास होगा

सीएम ने कहा कि नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की स्थापना से औद्योगिक अवसंरचना का विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात में सुगमता के साथ ही, पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

ये होगी क्षमता

प्रथम चरण में वर्ष 2023-24 में 01 करोड़ 20 लाख वार्षिक यात्रियों की क्षमता का यह एयरपोर्ट प्रारम्भ में 1 रनवे का होगा, जो वर्ष 2031 में बढ़कर 03 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता और 02 रनवे का हो जाएगा। वर्ष 2036 में यह पांच करोड़ और वर्ष 2040 में 07 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा। वर्तमान में टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है। सितम्बर, 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

Related posts

23 जनवरी को देवरिया में आयोजित होगी मानव श्रृंखला : डीएम ने सडक सुरक्षा माह के सफल आयोजन के लिए बनाया प्लान

Rajeev Singh

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 : यूपी के इकलौते विजेता देवरिया के खुर्शीद अहमद की शिक्षण शैली के सब दीवाने, पढ़ें उनका शिक्षा मित्र से राष्ट्रीय अवार्ड तक का सफरनामा

Harindra Kumar Rai

जिम्मेदारी : कृषि मंत्री, सांसद और सदर विधायक ने दिव्यांगजनोंं को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

Abhishek Kumar Rai

बेहतर प्रदर्शन करने वाले यूपी के आकांक्षात्मक विकास खंडों को मिलेगा पुरस्कार : योगी सरकार ने की ये पहल

Abhishek Kumar Rai

प्रशंसा : पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी की तारीफ की, कहा- कर्मयोगियों की सरकार ने किया कमाल

Sunil Kumar Rai

Deoria News : आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस पर बरसे भाजपा नेता, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!