खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुरः इस प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज, 13 अक्टूबर को गोरखपुर भ्रमण (Gorakhpur visit) के दौरान पर्यटन विभाग (Tourism Department) के राष्ट्रीय योजनान्तर्गत 75.96 लाख रुपये की लागत से काली बाड़ी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मन्दिर ने सेवा कार्यों में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन्दिर के सौन्दर्यीकरण से आकर्षण बढ़ेगा। सुविधाओं में वृद्धि होगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को नवरात्रि एवं विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय जनता ने मन्दिर के सौन्दर्यीकरण कार्य में सहयोग कर मन्दिर को दर्शनीय बनाने का सराहनीय कार्य किया है।

सीएम करा रहे सौन्दर्यीकरण : सांसद रवि किशन

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार करा रहे हैं। इससे लोगों को रोजगार मिलने में मदद मिल रही है। इस अवसर पर मन्दिर के महन्त रविन्द्र दास सहित जनप्रतिनिधि एवं मन्दिर से जुड़े लोग उपस्थित थे।

महाविद्यालय का लोकार्पण किया

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज, 13 अक्टूबर को 30.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया का लोकार्पण एवं महाविद्यालय परिसर में ब्रहम्लीन महन्त अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण तथा रूद्राक्ष का पौध रोपण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाविद्यालय के मोनोग्राम का विमोचन भी किया।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य का हब बनेगा

सीएम ने कहा कि गोरखपुर शिक्षा एवं स्वास्थ्य का हब बनेगा। एम्स का कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शीघ्र ही एम्स का उद्घाटन करेंगे। गोरखपुर और पूर्वान्चल के लोगों को गोरखपुर में ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। फर्टिलाइजर कारखाना सन् 1990 से बन्द हो गया था, लेकिन अब फर्टिलाइजर कारखाना शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगा। इसका लोकार्पण भी किया जायेगा। किसानों को समय से खाद मिलेगी और यहां के नौजवानों को रोजगार व नौकरी की सुविधा प्राप्त होगी।

Related posts

देवरिया : महुआडीह थाने में दरोगा को ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की बड़ी चेतवानी, बोले- 24 वोल्ट का करंट हूं, देखें Video

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : सेना में संविदा पर रखे जाएंगे सैनिक, रक्षा मंत्री ने अग्निपथ योजना का किया ऐलान, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : रुद्रपुर में विपक्षियों पर बरसे जेपी नड्डा, बोले- 5 साल में बदल गया यूपी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वेटनरी पालीक्लीनिक का किया शिलान्यास, मवेशियों को मिलेगा अत्याधुनिक इलाज

Abhishek Kumar Rai

146 करोड़ से यूपी में मेगा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार : रियायतों की प्रतिपूर्ति को शासन से मिली मंजूरी

Sunil Kumar Rai

UP Board Result : जून के दूसरे हफ्ते में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानें माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूरी तैयारी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!