उत्तर प्रदेशखबरें

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अफसरों को दी सीख : कहा- टीम वर्क करें तो देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा यूपी

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के युवाओं को सरकारी नौकरियों में मौका दे रही है। प्रदेश में विगत साढ़े चार वर्षों में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ साढ़े चार लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

नियुक्ति पत्र दिए

सीएम योगी मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नवचयनित सहायक अभियन्ताओं (सिविल एवं विद्युत/यांत्रिक) को नियुक्ति पत्र वितरित करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने नवचयनित 33 सहायक अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। सीएम ने 19 सहायक अभियन्ता (सिविल) एवं 14 सहायक अभियन्ता (विद्युत/यांत्रिक) को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में इन सहायक अभियन्ताओं का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने किया है।

ईमानदारी से काम करें

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि विगत साढ़े चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने शासकीय नियुक्तियों को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया है। नवचयनित सहायक अभियन्तागण अलग-अलग पृष्ठभूमि एवं स्थानों से हैं। सभी ने अपनी मेहनत तथा अपने माता-पिता एवं गुरुजन के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार ईमानदार, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया अपना रही है तो राज्य सरकार भी नवचयनित सहायक अभियन्ताओं से अपेक्षा करती है कि वे भी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से समयबद्ध ढंग से शासन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।

60 शहरों में चल रहा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का आवास विभाग सामान्यजन की दिन-प्रतिदिन की जरूरतों से जुड़ा है। आवास विभाग के अन्तर्गत 29 विकास प्राधिकरण, 4 विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग एवं 72 विनियमित क्षेत्र आते हैं। आवास विभाग अमृत योजना के अन्तर्गत नगरों के सुनियोजित विकास के लिए प्रदेश के लगभग 60 नगरों में जीआईएस आधारित परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कर रहा है। यह कार्य दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।

जल्द शुरू होगी मेट्रो

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) की पूरी कार्यवाही आवास विकास विभाग ही क्रियान्वित करता है। प्रदेश के 4 शहरों में मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है। कानपुर एवं आगरा में मेट्रो पर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रदेश के अन्य शहरों में भी मेट्रो के संचालन की कार्यवाही आगे बढ़ायी जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना वर्तमान में 23 किमी तक संचालित है। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना नवम्बर माह के अन्त तक पूर्ण हो जाएगी। दिसम्बर में इसका लोकार्पण किया जाएगा। कानपुर मेट्रो रेल के ट्रायल के पश्चात इसका कॉमर्शियल संचालन प्रारम्भ किया जाएगा।

जीवन स्तर सुधरेगा

सीएम योगी  ने कहा, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को छुड़ाकर आवास की सुविधा से वंचित लोगों को वर्टिकल आवासीय सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। इससे इनके जीवन एवं रहन-सहन में सुधार आएगा। अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी ऐसी सरकारी भूमि के आधे क्षेत्रफल में बड़ी संख्या में लोगों को आवास की सुविधा मिल सकेगी। शेष क्षेत्र का कॉमर्शियल उपयोग करते हुए मार्केट, पार्क एवं कॉमन फैसिलिटी से जुड़ी तमाम सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। ऐसे मॉडल को देश में अत्यन्त सराहनीय दृष्टि से देखा जाएगा। इससे कठिन स्थिति में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही, आवास विभाग लोक स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चे को कम करने में एक बड़ी भूमिका निभा सकेगा।

इनका पूरा ध्यान रखा जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में शासन एवं लोकल बॉडी के स्तर पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, वहां ट्यूबवेल और सबमर्सिबल के माध्यम से पानी प्राप्त किया जाता है। इससे शहरी क्षेत्रों में ग्राउण्ड वॉटर की समस्या खड़ी हो रही है। पानी का लेवल डार्क जोन या क्रिटिकल जोन में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नक्शा पास कराते समय मकान में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा युक्त मकान बनाने का आह्वान किया है। प्रत्येक परिवार के अपने मकान में अनिवार्य रूप से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था किए जाने से वर्षा जल व्यर्थ नहीं होगा, इससे जल का संरक्षण हो सकेगा। इसके माध्यम से ग्राउण्ड वॉटर का लेवल भी बेहतर हो सकेगा और लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी। आवास विभाग इस कार्य को मिशन मोड में कर सकता है।

पहले पायदान पर आ जाएगा

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2017 के बीच विगत 15 वर्षों में प्रदेश में शासकीय विभागों एवं निजी क्षेत्र में जितनी नियुक्तियां हुई हैं, उससे कई गुना अधिक नियुक्तियां वर्तमान सरकार ने साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के नौजवानों को नौकरी और रोजगार के साथ जोड़ते हुए उपलब्ध करायीं। प्रदेश सरकार ने साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां राज्य में प्रदान की हैं। अगर ये साढ़े चार लाख लोग प्रदेश के विकास में अपना योगदान ईमानदारीपूर्वक करें तो उत्तर प्रदेश देश की नम्बर 1 अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

टीम वर्क से मिलेगी सफलता

साढ़े चार वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था थी। आज अर्थव्यवस्था के मामले में प्रदेश दूसरे स्थान पर है। अगले कुछ वर्षों में सामूहिकता एवं टीम वर्क के साथ कार्य किया जाए, तो प्रदेश देश की नम्बर 1 अर्थव्यवस्था हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गया है। इससे उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने में मदद मिली है।

आगे बढ़ रहा है राज्य

इस अवसर पर आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के बेरोजगारी समाप्त करने के संकल्प को साकार किया जा रहा है। वर्तमान सरकार लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रदान कर नियुक्ति की प्रक्रिया को निरन्तर आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, सचिव आवास अजय चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Chhath Puja 2022 : देवरिया के छठ घाटों पर किए गए सभी इंतजाम, सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिस, डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Sunil Kumar Rai

देवरिया : घंटों गुल रही 100 घरों और 50 दुकानों की बिजली, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

पर्यावरण संरक्षण में अभाविप का अभियान सरहानीय : वीके शुक्ला

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया : सदर सीट पर होगी कांटे की टक्कर, सपा ने पूर्व भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के बेटे को बनाया उम्मीदवार

Sunil Kumar Rai

गोरखपुर में खुलेगा नौकरियों का पिटारा : 1200 करोड़ के इंवेस्टमेंट प्रोजेक्ट में हजारों को मिलेगी जॉब, सीएम ने किया शुभारंभ

Sunil Kumar Rai

पहल : गंगा में छोड़ी गईं 2 लाख मछलियां, यूपी के इन 12 जिलों में चल रहा अभियान, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!