Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार पूर्वान्ह 11.15 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें 21 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करें।
कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से –
मनोज कुमार भारती वरिष्ठ सहायक, अरविन्द कुमार गौड कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक
सहकारिता से –
राम कृपाल एडीसीओ, अशोक कुमार शर्मा (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित)
कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी से –
नन्द किशोर प्रसाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य
कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार से –
कुमार गौरव डीएमएम, ओमकार नाथ तिवारी डीएमएम, श्रीमती सुमन कुमार
कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से आनन्द प्रताप शाही सहायक लेखाकार
कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से दिनेश केशरवानी सहायक अभियंता, श्वेता मौर्या सहायक अभियंता, सतेंन्द्र बहादुर,शीला चतुर्वेदी (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित)
कार्यालय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई से राजन विश्वकर्मा कनिष्ठ सहायक
कार्यालय जिला कृषि अधिकारी से ओम प्रकाश यादव वाहन चालक
कार्यालय जिला कुष्ठ अधिकारी से अंजनी किशोर श्रीवास्तव, महाशय प्रसाद तिवारी एनएमएस (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित), अवधेश सिंह एचई (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित), सरोज तिवारी, वार्ड ब्वॉय (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित)
कार्यालय अपर जिला समाज कल्याण से जितेंन्द्र / प्रभारी सहायक प्रबन्धक (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित) तथा मनीष (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित) सहित कुल 21 कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए।