खबरेंदेवरिया

15 जून को आयोजित होगी बीएड प्रवेश परीक्षा : देवरिया में 19 केंद्रों पर होगा आयोजन, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Deoria News : आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2023 को सुचारू शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संचालित कराये जाने के लिए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्राध्यक्षों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी गयी तथा परीक्षा के समय कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग किये जाने की भी जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून को दो पालियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह्न 02 बजे से सायं 05 बजे परीक्षा सम्पन्न होगी। जनपद के 19 केंद्रों पर यह परीक्षा सम्पन्न कराई जानी है, जिस के लिए कुल 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 02 सचल दल की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।  प्रत्येक 02 केन्द्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। प्रश्नपत्रों/ ओएमआर को पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा केन्द्र तक ले जाने एवं परीक्षा समाप्ति के पश्चात पुनः कोषागार में जमा करेंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, महिला एवं पुरुष शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा इत्यादि मूलभूत आवश्यक सुविधायें सुचारू रूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा संचालन के समय वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित सचल दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में धारा-144 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया।

परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों/ संस्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाए तथा संवेदनशील स्थानों की सघन जांच करायी जाए। आवश्कतानुसार ऐसे समस्त तत्वों के विरुद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत आवश्यक निरोधक विधिक कार्रवाई की जाए। परीक्षा की गरिमा एवं शुचिता को बनाए रखने हेतु अन्य समस्त आवश्यक कार्रवाई समय से सुनिश्चित कर ली जाए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किये जाने वाले व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, परीक्षार्थियों के इंट्री के समय फोटो मिलान, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, हैंडपंप, विद्युत, मत पत्रों के खोले जाने, नकल करते हुए परीक्षार्थी को पकड़े जाने पर क्या कार्रवाई करने हैं, अनुपस्थिति विवरण, कक्ष निरीक्षकों को दिए जाने वाले निर्देश, 500 मीटर की परिधि के फोटो कॉपी मशीन बंद रखने सहित सभी आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में गलत उत्तर लिखने पर अंक माइनस किया जाएगा।

एएसपी राजेश सोनकर ने परीक्षा के दौरान पर्याप्त फोर्स की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी को अधिक फोर्स की आवश्यकता पड़ती है, तो उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या आती है, तो सीयूजी नंबर पर कॉल करेंगे, तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद में निर्धारित 19 परीक्षा केन्द्रों में कुल 7581 परीक्षार्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

-बीआरडी पीजी कालेज देवरिया ब्लाक ए में 300
-बीआरडी पीजी कालेज देवरिया ब्लाक-बी में 300
-बाहर श्रीनेत इण्टर कालेज इन्दूपुर गौरीबाजार में 300
-बीआरडी इण्टर कालेज देवरिया में 500
-सन्त विनोवा पीजी कालेज देवरिया में 481
-दीनानाथ पाण्डेय राजकीय गर्ल्स पीजी कालेज देवरिया में 500
-गंगा प्रसाद इण्टर कालेज मझगावां में 400
-राजकीय इण्टर कालेज देवरिया में 500
-कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज देवरिया में 500
-महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज देवरिया में 500
-महाराजा अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज देवरिया में 400
-एसएसबीएल इण्टर कालेज देवरिया में 500
-जनता इण्टर कालेज रामपुर कारखाना में 400
-अशोक इण्टर कालेज रामपुर कारखाना में 300
-जनता इण्टर कालेज सोनूघाट में 300
-जनता इण्टर कालेज परसिया बरडीहा में 300
-लाला करम चन्द थापर इण्टर कालेज बैतालपुर में 500
-चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज गौरीबाजार में 300
-राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर गौरीबाजार में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, सेक्टर/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त केंद्राध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मोदी सरकार के 9 साल : योगी बोले- दुनिया में बढ़ा भारत का मान, हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता, गिनाईं उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai

जरूरी खबर : ओटीएस स्कीम में बचे सिर्फ 2 दिन, आज ही छूट का उठाएं लाभ

Sunil Kumar Rai

गोरखपुर में जल्द शुरू होगा पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय : सीएम योगी ने देखा प्रजेंटेशन, नेट जीरो एनर्जी के कंसेप्ट पर…

Sunil Kumar Rai

प्रभारी मंत्री और डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी : शहर से सलेमपुर तक चला अभियान

Swapnil Yadav

अवसर : योगी सरकार दुकान खोलने के लिए देगी धनराशि, नहीं देना होगा ब्याज, जानें आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में अवैध प्लाटिंग हुई तो नपेंगे लेखपाल, इन साइज के आवासों को मिलेगी छूट, पढ़ें और क्या बदला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!