खबरेंदेवरिया

देवरिया के चहुंओर बिछेगा सड़कों का जाल : नितिन गडकरी और सीएम योगी ने किया शिलान्यास, पढ़ें सभी प्रोजेक्ट्स

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने सोमवार को देवरिया में 6215 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इसमें –
-नवलपुर-सिकन्दरपुर खण्ड का 2/4 लेन पेव्डशोल्डर सड़क का निर्माण (एनएच 727बी, कुल लम्बाई 45 किमी, कुल लागत 2060 करोड़)
-4 लेन देवरिया बाईपास का निर्माण कार्य शुभारम्भ (एनएच 727ए, कुल लम्बाई 22 किमी, कुल लागत 1735 करोड़)
-4 लेन सलेमपुर बाईपास का निर्माण (एनएच 727ए एवं एनएच 727बी, कुल लम्बाई 15 किमी, कुल लागत 1348 करोड़)
-तमकुहीराज-बिहार बार्डर-मझौली खण्ड का 2 लेन पेव्डशोल्डर सड़क का निर्माण (एनएच 727बी, कुल लम्बाई 25 किमी, कुल लागत 700 करोड़)
-सलेमपुर- मैरवा खण्ड का 2 लेन पेव्डशोल्डर सड़क का निर्माण (एनएच 727ए, कुल लम्बाई 21 किमी, कुल लागत 372 करोड़) शामिल है।

इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों में आवास की चाबी, टूलकिट आदि का वितरण भी किया गया।

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री ने स्थानीय चीनी मिल ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदर सांसद एवं सलेमपुर सांसद के प्रयासों से आज इन परियोजनाओं के शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है। गांव में शुद्व पानी, इंटरनेट, खेलने के लिए अच्छा मैदान, मल्टीप्लेक्स होना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत हमारा सपना है। इथेनाल, जैव ईधन, हाइड्रोजन पर आधारित ईधन की देश की जरुरत है। पेट्रोलियम ईधन पर होने वाले व्यय कमी आयेगी, जो देश के विकास में उपयोग होगा।

हाइड्रोजन देश का भविष्य है। हाइड्रोजन बनाने वाला पहला प्रदेश उत्तर प्रदेश बनना चाहिये। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हिन्दुस्तान आज एनर्जी को एक्सपोर्ट करने वाला देश बना रहा है। मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के गुण्डा राज को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता के साथ-साथ उर्जादाता बने, तभी उनमें आत्मनिर्भता आयेगी और देश को भी ईधन की निर्भता से मुक्ति मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरहा बाबा एवं बाबा राघवदास की जमीन पर हजारों करोड की परियोजनाओं का सौगात देने के लिए केंद्रीय परिहन मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने देवरिया, बलिया, कुशीनगर के निवासियों को बधाई दी। सीएम ने कहा कि दुनिया आत्म विश्वास से भरे हुए भारत को देखा है। यह सब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सम्पन्न हो पाया है। आज भारत दुनिया के अन्दर विश्वास का प्रतीक बना है। किसानों, गरीबों, महिलाओं और नौजवानो के लिए आशा एवं प्रतीक है, जो नये भारत को तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थ भारत की तस्वीर दुनिया को आकर्षित कर रही है। देश के अन्दर इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य हुआ है। राजमार्ग के साथ ही अन्य सड़कों का भी निर्माण हो रहा है। यह सब सपना था, जो आज हकीकत है। सुरक्षा के मानक के साथ हाइवे का निर्माण हो रहा है। लोगो को जाम से मुक्ति का कार्य किया जा रहा। एक नया मार्ग बढाने के साथ- साथ अर्थव्ययस्था को सुदृढ करने का कार्य किया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय से परमिशन मिलतें ही सुगर मिल कम्पलेक्स की कार्य बैतालपुर में शुरु किया जायेगा। गन्ने का भुगतान अब कोई रोकेगा नही। समय से गन्ने का भुगतान होगा।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाइवे परियोजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। यातायात में जाम से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कृषि विकास में भी बढोत्तरी हो रही है। गैंगेस्टरो व माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री ने कार्य किया है। सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सरकार के किये जा रहे कार्यों पर विशेष रुप से प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम इजरही निवासी पुष्पा को चाबी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत गीता देवी ग्राम कोन्हवलिया को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री स्वनिधि के अन्तर्गत काशीराम आवास योजना किराने की दुकान हेतु चेक का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत रीना देवी ग्राम मेहडापुरवा को चाबी वितरित किया गया। फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना अन्तर्गत ब्रज किशोर तिवारी देवरिया खास व कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु त्रिभुअन नाथ तिवारी निवासी रघवापुर को चाबी वितरित किया गया। बीज का मिनीकिट विरेन्द्र मौर्य ग्राम भरथी, जय प्रकाश एवं उमेश मिश्रा को मडुआ/राजी वितरित किया गया।

उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत माया देवी को 15 हजार को चेक वितरित किया गया। कलावती देवी एवं निवास मणि को घरौदी वितरण, कन्या विवाह सहायता योजना अन्तर्गत महेन्द्र राजभर को 55000 रुपए का स्वीकृति प्रमाण पत्र, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना अन्तर्गत लीलावती देवी को 2,25,000 का स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रोत्साहन सामाग्री अन्तर्गत विट्टन यादव एवं ज्योति को स्पोर्ट किट वितरित किया गया। एक जनपद एक उत्पाद अन्तर्गत उर्मिला देवी को एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत विनित सिंह को एक-एक सिलाई मशीन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(दोना पत्तल उद्योग) संतोष कुमार को 30 लाख का चेक तथा जीएसटी ऋण (होजरी व्यवसाय के लिए) शुभम अग्रवाल उद्यमी को 20 लाख का चेक वितरित किया गया।

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुके देकर किया। राम जन्मभूमि मंदिर के स्मृति चिन्ह मुख्यमंत्री ने गडकरी को भेट किया। जनप्रतिनिधियों ने भी परिवहन मंत्री का स्वागत किया। कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष एवं गौरजीत आम का पौधा भेट स्वरुप प्रदान किया। इसके पूर्व सड़क परिवहन राजमार्ग एवं मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया।

आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, बरहज विधायक दीपक मिश्रा, रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जनपद प्रभारी सुनील गुप्ता, राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आरपी शाही, एमएलसी रतनपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी जन समूह उपस्थित रहे।

Related posts

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण में 20 धार्मिक स्थलों में बनेंगे पिंक बूथ : 550 थानों की महिला बीट आरक्षियों को दी जाएगी पिंक स्कूटी

Sunil Kumar Rai

Russia Ukraine War : मारियुपोल पर रूस के कब्जे से शांति प्रयासों को लगा झटका, यूक्रेन ने कहा – यह रेड लाइन साबित होगा

Sunil Kumar Rai

यूपी के 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार : 1 हजार एकड़ में पीएम मित्र मेगा पार्क बनाएगी योगी सरकार, पढ़ें पूरा प्लान

Rajeev Singh

यूपी में इन बच्चों को भी मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ : शासन से मिली एनओसी

Shweta Sharma

बीएसए देवरिया ने इस स्कूल का किया औचक निरीक्षण : विद्यालय में नहीं मिला कोई बच्चा, ग्रामीणों ने बताई ये वजह

Rajeev Singh

‘5टी’ के मंत्र से हो रहा यूपी का विकास : ODOP से बढ़ा निर्यात, IFS अधिकारियों से बोले सीएम योगी

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!