उत्तर प्रदेशखबरें

UP Elections 2022 : यूपी में बढ़े 10 हजार पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में ऑनलाइन जोड़ सकेंगे नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

Uttar Pradesh : भारत निर्वाचन आयोग के (Election Commission of India) के आदेश पर अर्हता 1 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित हो गया है। इसके अनुसार मदान स्थल के तय होने के बाद समस्त पूरक सूचियों को एक साथ रखते हुए अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का प्रकाशन 1 नवम्बर, 2021 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक निपटाई जाएंगी।

इन तिथियों पर होगा काम

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग ने चार विशेष अभियान की तिथियां घोषित की है। इसमें 7 नवम्बर, 2021 (रविवार), 13 नवम्बर, 2021 (शनिवार), 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2021 (शनिवार) निर्धारित की गयी हैं। इस दौरान मिलने वाले दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर, 2021 तक पूरा होगा। नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।

इन फॉर्म को जमा करें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 भरेंगे। प्रवासी निर्वाचक मतदान सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म-6ए और मतदाता सूची से से नाम हटवाने के लिए फार्म-7 भरेंगे। मतादाता सूची में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिए फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को बदलवाने के लिए फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।

ऑनलाइन भी कर सकेंगे

उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने और संशोधन इत्यादि की सेवाएं भारत निर्वाचन आयोग के विकसित ऑनलाइन वेबपोर्टल www.voterportal.eci.gov.in  और nvsp.in  पर भी उपलब्ध हैं। यह सेवाएं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड (Voter Helpline App download) करके भी प्राप्त की जा सकती हैं।

उपलब्ध रहेगी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in  पर उपलब्ध होंगी। इस पर सर्च योर नेम इलेक्ट्रोरल रोल (Search your name Electoral Roll)  बटन पर क्लिक कर देखी जा सकती हैं। यहीं से प्रिन्टआउट भी लिया जा सकता है। मतदाता सूची 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगी।

पोलिंग बूथ बढ़े

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 1 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व मतदान स्थलों का एलॉटमेंट कराया गया। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल 1,63,494 पोलिंग स्टेशनों के सापेक्ष अब बढ़कर 1,74,351 पोलिंग स्टेशन हो गए हैं। इस प्रकार तय होने के बादल कुल 10,857 पोलिंग स्टेशनों की बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य मे 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की 1 नवम्बर, 2021 को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में कुल 14.71 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं।

जमा कर सकते हैं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावलियों की एक पीडीएफ सीडी भी उपलब्ध करायी जायेगी। पूर्व पुनरीक्षणों की तरह सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से प्रत्येक बूथ के लिये बूथ लेवल एजेन्ट्स की नियुक्ति किये जाने का अनुरोध किया गया है। नयी व्यवस्था के अन्तर्गत बूथ लेवल एजेन्ट्स एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कर सकते हैं। बीएलए मृतक तथा शिफ्टेड मतदाताओं की सूची भी निर्धारित प्रारूप पर तैयार कराकर उपलब्ध करा सकते हैं।

ये रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रहम्देव राम तिवारी व चन्द्र शेखर, विशेष कार्याधिकारी निर्वाचन रमेश चन्द्र राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना, अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Related posts

Deoria News : इस बरसात शहर के लोगों को मिलेगी जल भराव से मुक्ति, डीएम ने दिए ये आदेश

Harindra Kumar Rai

गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ी परियोजनाओं को रफ्तार दे रही योगी सरकार : जानें अब तक कितना हुआ काम

Rajeev Singh

देश के सबसे बड़े एयर कॉर्गो टर्मिनल का हुआ भूमिपूजन : सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार

Rajeev Singh

खुशखबरी : सिविटेक स्टेडिया में मिल्क बूथ का हुआ शिलान्यास, 10 हजार से ज्यादा निवासियों को मिलेगा लाभ

Abhishek Kumar Rai

एक्शन : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 2 कर्मचारियों को सस्पेंड किया, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

DEORIA : एफएसटीपी निर्माण में गड़बड़ी पर डीएम सख्त, कमेटी गठित कर मांगी रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!