खबरेंदेवरिया

फर्जीवाड़ा : देवरिया में कोटेदारों ने परिजनों के नाम से बनवाए फर्जी अंत्योदय कार्ड, अब रिकवरी करेगा प्रशासन, दोषी कर्मियों पर होगी कार्रवाई

-जांचोपरांत 10 अंत्योदय कार्ड निरस्त, कोटेदारों ने अपने परिजनों के बनवा लिए थे अंत्योदय कार्ड

-जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

-उत्तरदायित्व तय करके होगी सख्त कार्रवाई, रिकवरी भी होगी: डीएम

Deoria News : तीन उचित दर विक्रेता (कोटेदार) द्वारा अपने परिजनों का अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने के प्रकरण में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर जांच के उपरांत 10 अंत्योदय राशन कार्डों को निरस्त कर दिया गया है। सभी निरस्त अंत्योदय राशन कार्ड कोटेदार एवं उनके परिजनों से संबंधित हैं।

14 कार्ड बनवाए

वाजिद अली राइनी पुत्र जुमराती अली राइनी, न्यू कॉलोनी, संख्या 24 निवासी ने जिलाधिकारी को अपने शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उचित दर विक्रेता अली अहमद, मकसूद अहमद एवं शमीम अहमद के परिजनों द्वारा 14 अंत्योदय राशन कार्ड बनवाए गए हैं।

10 एक ही परिवार के पाए गए

जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच जिला पूर्ति अधिकारी को सौंप दी। जिला पूर्ति अधिकारी ने अपनी जांच आख्या में बताया कि 14 में से 10 अंत्योदय राशन कार्ड कोटेदार एवं उनके परिजनों से संबंधित मिले। शेष 4 अंत्योदय राशनकार्ड का संबन्ध कोटेदार के परिजनों से नहीं पाया गया।

इनके अंत्योदय कार्ड निरस्त हुए

जिन 10 लोगों के अंत्योदय कार्ड निरस्त किये गए हैं, उनमें अली अहमद पुत्र मोहम्मद, अहदून निशा पत्नी मकसूद अहमद, जुबेर खातून पत्नी शमीम अहमद, नजमा पत्नी नजीर, सलेहा खातून पत्नी नसीर हीना तरन्नुम पत्नी नदीम, शादाब अंसारी पुत्र शमीम, शबनम पत्नी सेराज, फरीदा खातून पत्नी मेराज, रेयाज पुत्र मकसूद आदि शामिल हैं।

जानकारी मांगी गई है

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी 10 निरस्त अंत्योदय राशनकार्डों को बनवाने की तिथि से समस्त आंकड़े प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी को पत्र लिखा गया है। अपेक्षित सूचना मिलने के उपरांत रिकवरी की कार्रवाई प्रारंभ होगी। पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भी उत्तरदायित्व तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिकवरी और कार्रवाई होगी

उन्होंने समस्त अपात्र अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को स्वतः अपना कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि अपात्र व्यक्तियों द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने के प्रकरण की पुष्टि हुई तो रिकवरी सहित अन्य विधिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

बेसहारों का सहारा बना रेड क्रॉस : देवरिया में खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर परिवार को दी मदद

Sunil Kumar Rai

रोजगार सृजन योजना में देवरिया टॉप पर : सांसद ने निवेशकों को किया सम्मानित, एक जनपद एक उत्पाद और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

Harindra Kumar Rai

मनोज कुशवाहा किडनैपिंग केस : व्यवसायी ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी, पूछताछ में हुआ ये खुलासा

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में 7 सहायक विकास अधिकारियों को नए ब्लॉक में मिली जिम्मेदारी, जानें किसे कहां भेजा गया

Sunil Kumar Rai

Noida Supertech Twin Towers demolition : वाटरफॉल इंप्लोजन तकनीक से चंद सेकेंड में जमींदोज हुए 100 मीटर ऊंचे सुपरटेक ट्विन टावर्स, मलबा हटाने में लगेगा 3 महीने

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : यूपी में तालाब पट्टाधारकों को मिलेगा अनुदान, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को मिली स्वीकृति

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!