खबरेंदेवरिया

BREAKING : बिहार में मिला देवरिया का अपहृत व्यवसायी, सिवान में मिली थी आखिरी लोकेशन

Deoria News : देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहां नौगांवा निवासी मनोज कुशवाहा के अपहरण के कुछ घंटे बाद देवरिया पुलिस और एसओजी टीम ने उन्हें बिहार से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम उन्हें साथ लेकर वापस जनपद लौट रही है। टीम के देवरिया आने के बाद ही किडनैपिंग के इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो सकेगा।

सिवान की लोकेशन मिली

बघौचघाट थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक को बिहार से सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसे लेकर एसओजी टीम वापस आ रही है। टीम के यहां पहुंचने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी। मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर युवक के बिहार में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीमें वहां के लिए रवाना की गई थीं। आखिरी लोकेशन बिहार के सिवान जिले की मिली थी।

कृषि मंत्री के गांव में हुई घटना

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के गांव पकहां नौगावां की इस घटना से जनपद और मंडल की पुलिस में हलचल तेज हो गई थी। अपहरण की सूचना मिलते ही देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS), डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और कुशीनगर के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से जानकारी जुटाई। दिनदहाड़े हुए इस अपहरण कांड से पूरे जिले में सनसनी मच गई।

आज सुबह हुआ अपहरण

जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के नौगांव के रहने वाले रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा पकहां-बघौचघाट मोड़ पर अनमोल गारमेंट्स नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं। वहां सिलाई का भी काम होता है। आज सुबह वह टहलने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। इसकी जानकारी खुद उन्होंने फोन कर अपनी मां को दी। दिनदहाड़े हुए इस अपहरण कांड से जनपद में सनसनी फैल गई।

पीछा कर रहे थे

मनोज कुशवाहा की पत्नी प्रियंका कुशवाहा ने बताया कि कुछ अंजान लोग कई दिनों से उनका पीछा कर रहे थे। उन्होंने घर पर इसकी चर्चा की थी। किसी को अंदेशा नहीं था कि उनका अपहरण हो जाएगा। फिलहाल फिरौती से संबंधित कोई कॉल नहीं आई है। मनोज के किडनैपिंग की सूचना मिलने से घर में कोहराम मचा है। मां सुरसती देवी बेसुध हैं। अपहृत व्यवसायी के मोबाइल का अंतिम लोकेशन ट्रेस किया गया। उसके आधार पर पुलिस टीम बिहार की तरफ बढ़ी। परिवार के लोगों ने बताया कि मनोज सुबह टहलने के लिए निकले थे। लेकिन 9 बजे तक वापस घर नहीं पहुंचे। घबराए परिजनों ने इसकी सूचना बघौचघाट थाना पुलिस को दी।

Related posts

Independence Day Celebration : ईएमसीटी ज्ञानशाला में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों को मिले ये गिफ्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

ठप हुआ Ganga Expressway का काम : साइट पर जलभराव से परेशानी, पढ़ें अब तक की Progress Report

Harindra Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी में 61 फीसदी लोगों को मिला कोरोना का टीका, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- तेज हो वैक्सीनेशन

Shweta Sharma

5G Spectrum Auction : अंबानी और अडाणी के बीच होगा मुकाबला, इन 4 कंपनियों ने किया आवेदन

Abhishek Kumar Rai

Police Smriti Diwas 2022 : सीएम योगी ने भगवद् गीता के इस श्लोक से जवानों का बढ़ाया हौसला, दी ये सौगात

Rajeev Singh

देवरिया में 7 दिसंबर से शुरू होगा कृषि निवेश मेला : सीडीओ ने तय किए स्थल, पढ़ें ब्लॉकवार तिथियां और केंद्र

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!