खबरेंदेवरिया

Deoria News : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक, तैयारियों का लिया जायजा

-ब्रह्मलीन महंत बंगाली बाबा की पुण्यतिथि पर समाधि पर किया पूजन-अर्चन, संतों का लिया आशीर्वाद

-मंदिर में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) तथा पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने श्रावण सोमवार के अवसर पर मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर जनपदवासियों के लिए शांति-व्यवस्था व समृद्धि की मंगलकामना की।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह को मंदिर परिसर में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

व्यवस्था का जायजा लिया

डीएम ने कहा कि मंदिर में सोमवार और आगामी श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर बड़ी तादाद में शिवभक्त मंदिर आएंगे। भीड़ की वजह से किसी भी तरह की अव्यवस्था न पहुंचे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंदिर परिसर के निकट स्थित पार्किंग स्थल, ट्रैफिक प्रबंधन, बैरिकेडिंग एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

सहयोग के लिए आश्वस्त किया

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ब्रह्मलीन महंत बंगाली बाबा की समाधि स्थल पर पूजन-अर्चन करने के बाद संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर के विकास तथा इसे धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए मंदिर प्रबंधन को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

आपराधिक गतिविधि को होने से रोकें

एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस को मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखें और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को होने से रोकें।

असुविधा नहीं हो रही है

मंदिर के महंत जगन्नाथ दास ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं की वजह से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम ध्रुव शुक्ला, सीओ देवानन्द, इओ मझौलीराज पंकज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Yoga Day 2022 : देवरिया में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रहा खास, डीएम ने लोगों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

डीएम ने मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड का लिया जायजा : लोगों से की सतर्क रहने की अपील, जानें बीमारी के लक्षण

Sunil Kumar Rai

एमएलसी अनूप गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश : सलेमपुर में बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

Sunil Kumar Rai

देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी : चोरी के मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और नगदी बरामद

Sunil Kumar Rai

एसडीएम सौरभ सिंह ने ली क्लास : UPSC Exam की तैयारी के दिए टिप्स, सिखाए टाइम मैनेजमेंट के गुर

Shweta Sharma

आरडीएसएस से सुधरेगी यूपी की विद्युत व्यवस्था : योगी सरकार ने हानि कम करने का खोजा नायाब तरीका

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!