खबरेंदेवरिया

देवरिया : एक जुलाई को 33 लाख पौधे लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई शुरू, अफसरों ने संभाली जिम्मेदारी

-वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बड़े पैमाने पर हुई गड्ढों की खुदाई

-जिलाधिकारी नियमित कर रहे हैं अभियान की समीक्षा

-नर्सरी में 33,03,774 वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष 41,34,804 पौधे उपलब्ध

Deoria News : 1 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नियमित समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को वृक्षारोपण के दृष्टिगत जनपद के समस्त ब्लॉकों, सामुदायिक भूमि एवं चिन्हित शैक्षणिक संस्थानों में बड़े पैमाने पर गड्ढों की खुदाई की गई। साथ ही वन विभाग के पौधशालाओं की सूची एवं उपलब्ध पौधों की प्रजातिवार संख्या सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनायें।

सलेमपुर पहुंचे सीडीओ

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढों की खुदाई कार्य को संपन्न कराया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सलेमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोल्हुआ, रामपुर बुजुर्ग, कोला, परसिया खाप में वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।

इन्होंने किया निरीक्षण

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह ने अपनी मौजूदगी में पशु चिकित्सालय परिसर बरहज में नगर पालिका के सहयोग से जेसीबी मशीन से गड्ढों की खुदाई कराई। पीडी संजय पांडेय ने बरहज ब्लॉक के कपरवार, भलुअनी ब्लॉक के डुमरी, गड़ेर सहित विभिन्न स्थानों पर तैयारियों का जायजा लिया। बीएसए संतोष कुमार राय ने सदर ब्लॉक स्थित खोराराम एवं मुकुंदपुर में वृक्षारोपण की तैयारी का निरीक्षण किया। भलुअनी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज वृक्षारोपण कार्य की तैयारी के तहत गड्ढों की खुदाई कराई।

पौधा रोपण में सहायता मिलती है

जिलाधिकारी ने बताया कि पौधारोपण के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार वृक्षारोपण से कुछ दिन पूर्व गड्ढों की खुदाई होना आवश्यक है। इससे मिट्टी अनुकूलतम स्थिति को प्राप्त कर लेती है, जिससे पौधा रोपण में सहायता मिलती है।

41,34,804 पौधे उपलब्ध हैं

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 33,03,774 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वन विभाग की पौधशालाओं में 41,34,804 पौधे उपलब्ध हैं।

देवरिया रेंज की –

कंचनपुर पौधशाला में 1,68,067

गोविंदपुर पौधशाला में 226352

पथरदेवा पौधशाला में 159830

फुलवरिया कुटी पौधशाला में 166549

बरियारपुर पौधशाला में 236521

लाला मुजहना पौधशाला में 434111

बरहज रेंज के बरहज रेलयार्ड पौधशाला में 541544

महेन पौधशाला में 91767

भटनी रेंज के रेलयार्ड बनकटा पौधशाला में 592 09

सिद्धार्थ पौधशाला में 317960

सिरसिया पौधशाला में 440760

रुद्रपुर रेंज के देवगांव गौरी बाजार पौधशाला में 139357

धतूरा खास पौधशाला में 215943

महाराजगंज पौधशाला में  312611

सलेमपुर रेंज के बकुची पौधशाला में 154460

मठलार पौधशाला में 140998

महुअवा पांडेय पौधशाला में 203276 और

महानपुर बुजुर्ग पाठशाला में 125489 पौधे उपलब्ध हैं।

वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा

इन पौधों में शीशम, सेमल, कचनार, जामुन, अर्जुन, आंवला, कदंब, पीपल, कंजी, पाकड़, सागौन, बरगद, अमरुद, सहजन, गुटेल, बकैन, जंगल जलेबी आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा।

Related posts

दुःखद : मशहूर संगीतकार प्रफुल्ल कर का 83 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, पढ़ें उनका पूरा करियर

Abhishek Kumar Rai

डीएम और एसपी ने नामांकन केंद्रों पर देखीं तैयारियां : अधिकारियों और कर्मियों को दी ये नसीहत

Rajeev Singh

गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड : जनवरी से जून तक बिकी 60 लाख से ज्यादा एसी, कंपनियों ने किया ये दावा

Abhishek Kumar Rai

राहत : Air Asia ने थाइलैंड और मलेशिया के लिए उड़ानें शुरू कीं, जानें पूरा शेड्यूल

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी ने काशी को दी 1780 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात : योगी सरकार की तारीफ कर दिया ये संदेश

Rajeev Singh

डीएम ने देवरिया को 5 जोन में बांटा : 12 रिजर्व मजिस्ट्रेट की तैनाती, हर गतिविधि होगी मॉनिटर

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!