खबरेंदेवरिया

‘सार्वभौमिक बजट से मजबूत होगा मेडिकल क्षेत्र :’ देवरिया में बोले सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी

Deoria News : ‘कोविड-19 से जूझते देश में इस बार हेल्थ सेक्टर को बजट से काफी आशा थी, जिसे सरकार ने बजट में पूरा किया है। केंद्रीय बजट में फार्मास्यूटिकल्स उद्योग के अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने तथा निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा देने पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है।’

ये बातें सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (MP Deoria Dr Ramapati Ram Tripathi) ने आशीष पैरा मेडिकल कॉलेज नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर उमानगर (Ashish Para Medical College & Nursing Training Center Umanagar Deoria) में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित बजट पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही।

उन्होंने कहा कि बजट में देश को साल 2047 तक एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने, फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान को बढ़ाने का लक्ष्य बजट में रखा है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बेहतर प्रयास हैं। यह बजट भारत के लिए सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट में स्वास्थ्य के लिए कुल आवंटन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 प्रतिशत है।

सासंद ने कहा कि बजट में चिकित्सा उपकरणों के लिए समर्पित पाठ्यक्रमों की घोषण की गई है, भविष्य में चिकित्सा प्रौद्योगिकियों और कुशल मैनपॉवर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में यह कदम काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अनुसंधानों पर जोर दिया गया है, जिससे मेडिकल के क्षेत्र में हमारा हाथ और मजबूत होगा।

जिला उपाध्यक्ष भाजपा अरुण सिंह ने कहा कि कोविड से जूझते इस दौर में देश में लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण के वृहद लक्ष्य को प्राप्त किया गया है, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निकलकर एक बार हम फिर से आगे बढ़ रहे हैं, उसमें यह बजट बूस्टर का काम करेगा।

प्रबंधक प्रदीप शाही ने सभी का बुके तथा प्रधानाचार्य मिस जया व उप प्रधानाचार्य पुष्पा बरनवाल ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक नरेन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार तथा संचालन रामदास मिश्र ने किया।

इस दौरान राजेश कुमार मिश्र, अजय कुमार दूबे, अम्बिकेश पाण्डेय, डॉ प्रवीण निखर, सुरेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, अमीषा पाण्डेय, ज्योति पाठक, नित्यानंद पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, शुभम मणि, राहुल कुमार, जयप्रकाश मणि आदि रहे।

Related posts

ऑपरेशन कायाकल्प में देवरिया की जबरदस्त छलांग : डीएम और सीडीओ की अगुवाई में 66वें से टॉप टेन में हुआ शामिल

Rajeev Singh

योग जीवन को सुखमय और तनाव मुक्त बनाने की सरल प्रक्रिया है : मंत्री विजय लक्ष्मी

Rajeev Singh

डीएम ने मुड़ाडीह में बायोफ्लॉक मत्स्य पालन परियोजना का किया निरीक्षण : देवरिया को लेकर बताया प्लान

Sunil Kumar Rai

देवरिया में दाम्पत्य बंधन में बंधे 278 जोड़े : प्रतिनिधि और प्रशासन बने साक्षी, दीं शुभकामनाएं

Laxmi Srivastava

UP Panchayat Sahayak : हजारों पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण आज से शुरू, पहले चरण में इन जिलों को मिला मौका

Sunil Kumar Rai

धान बिक्री के लिए 3 लाख से अधिक किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन : पूर्वी यूपी में पहली नवंबर से शुरू होगी खरीद

Rajeev Singh
error: Content is protected !!