खबरेंनोएडा-एनसीआर

उपलब्धि : जीएनआईओटी को लंदन की संस्था से मिली मान्यता, नॉर्थ इंडिया का पहला संस्थान बना, छात्रों को मिलेंगे फायदे

Greater Noida News : लंदन की संस्था हायर लर्निंग एक्रेडिटेशन कंसलटेंट एन्ड ट्रेनिंग (एचएलएसीटी) ने जीएनआईओटी (GNIOT) प्रबंधन अध्ययन संस्थान को वैश्विक मानकों पर शिक्षण संस्थान संचालित करने के लिए मान्यता दी है। साथ ही संस्थान को आजीवन सदस्यता भी प्रदान किया है। जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान संपूर्ण उत्तर भारत का प्रथम संस्थान है, जिसे ये उपलब्धि हासिल हुई है।

एचएलएसीटी लंदन की एक स्वायत्त संस्था है, जो शिक्षण सस्थानों को गुणवत्ता के आधार पर अपनी मान्यता एवं सदस्यता प्रदान करती है। शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए संस्था अपने विशेषज्ञ संस्थान मे भेजकर संस्थान का भौतिक सत्यापन करती है तथा वैश्विक मानकों पर संस्थान प्रबंधन, शैक्षिक प्रबंधन एवं संस्थागत प्रदर्शन का गहन परीक्षण करती है।

एचएलएसीटी की मान्यता के बाद जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान को ये फायदे मिलते रहेंगे –

-निरंतर विकास और सुधार के लिए संस्थान को सक्षम बनाने, स्व-मूल्यांकन आयोजित करने का मौका मिलेगा।
-अपने छात्रों को घरेलू स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाणन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
-शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए मूल्यांकन के आधार पर सुझाव मिलेगा।
-छात्रों और शिक्षकों को आश्वस्त करने का अवसर है कि संस्थान खुद में सुधार कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर शिक्षा प्रदान कर रहा है।
-वैश्विक मंचों पर प्रभावी भागीदारी संस्थान में प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के मूल्य को बढ़ा सकती है।
-क्रेडिट ट्रान्सफर की सुविधा मिल जाएगी।
-यूके द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से संबद्धता बढ़ेगी।

टीम ने किया दौरा
इस मान्यता प्रक्रिया के बारे मे बताते हुए प्रोग्राम प्रमुख प्रो मयंक पाण्डेय ने बताया, ‘शिक्षण एवं शैक्षणिक गुणवत्ता को तीन प्रमुख भाग मे बांटकर 107 मानकों पर गहनता से परीक्षण किया गया। 9 फरवरी को एचएलएसीटी, यूके ने विषय विशेषज्ञ को भौतिक परीक्षण के लिए भेजा था तथा परीक्षण की समस्त गतिविधि की विडीओग्राफी तथा सभी दस्तावेज़ परीक्षण के लिए भेजे गए थे। गुणवत्ता के मानकों पर ठीक पाये जाने के बाद एचएलएसीटी ने संस्थान को मान्यता प्रदान की है।

प्रेरणा मिलती है
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए डॉ अरुण कुमार सिंह, निदेशक जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ने कहा, “गुणवत्ता के आधार पर मिलने वाली मान्यता से हमें संस्थान की व्यवस्था को विश्व के उच्चतर शिक्षण संस्थानों के जैसे बनने की प्रेरणा देता है। इस मान्यता से हमारे छात्रों एवं शिक्षकों दोनों को अंतरराष्ट्रीय वातावरण से सीखने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

Related posts

Agnipath Scheme : अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे पद, पढ़ाई के लिए लांच होगा कस्टमाइज्ड कोर्स, सीएम योगी ने गिनाए फायदे

Harindra Kumar Rai

प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो होली : सीएम योगी ने ऐसे दी रंगों के पर्व की शुभकामनाएं

Swapnil Yadav

योगी सरकार में 19000 से अधिक गांवों को खुले तारों से मिली मुक्ति : पॉवर फॉर ऑल के अंतर्गत 1.58 करोड़ कनेक्शन का बना रिकॉर्ड

Sunil Kumar Rai

Deoria News : 7 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह में दम दिखाएंगे 500 से अधिक प्रतियोगी, सभी हस्तियां रहेंगी मौजूद

Abhishek Kumar Rai

5G Spectrum Auction : मोदी सरकार ने 5जी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी को दी मंजूरी, बिडर्स का रखा जाएगा ख्याल, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 30 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस : सेवा समाप्ति से पहले प्रशासन ने दिया ये मौका

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!