खबरेंदेवरिया

SSBL Inter College में किसानों को दिए गए कृषि यंत्र : भाजपा ने पीएम-सीएम और कृषि मंत्री को दिया धन्यवाद

Deoria News : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को छूट पर उपलब्ध कराए जा रहे भूसा मशीन को एसएसबीएल इंटर कालेज (SSBL Inter College) के प्रांगण में किसानों को दिया गया।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार, प्रदेश में योगी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के कारण और उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयासों से प्रदेश का किसान खुशहाल हो रहा है। भाजपा सरकार ने कृषि यंत्रों पर छूट देकर किसानों को खुशहाल और समृद्ध बनाया है। सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम कर रही है।

इस अवसर पर उपस्थित उपनिदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करके कृषक योजनाओं का लाभ पा सकते हैं। सरकार द्वारा यंत्रों पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि ने भूसा मशीन पाने वाले कृषकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कृषक सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के कारण समृद्ध हो रहे हैं। सरकार किसानों की आय दूनी करने का भरपूर प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, पूर्व महामन्त्री भाजपा संजय राव, कृष्णानंद गिरी आदि उपस्थित रहे।

बूथ की सक्रियता से जीतेंगे लोकसभा 2024 का चुनाव
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सलेमपुर ने भरौली में बूथ सशक्तिकरण द्वितीय चरण की कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का शुभारंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ सन्दीप शाही प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ सन्दीप शाही ने कहा कि जब बूथ सक्रिय होंगे, तभी हम लोग लोकसभा 2024 का चुनाव भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ सत्यापन अधिकारी 1 से 6 अप्रैल तक सभी शक्तिकेन्द्रों पर बूथ की जांच करेंगे। बूथ के सभी सदस्यों के मोबाइल में सरल एप डाउनलोड कराना है। बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप एवम आईटी के प्रभारी नियुक्त करना है। बूथ समिति में सभी वर्गों का ध्यान देना है।

अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को जितेंद्र सिंह, बचनदेव गोंड़, बृजेश उपाध्याय, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, शिवकुमार राजभर, विनय पाण्डेय, त्रिवेणी गुप्ता, हितेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, शमशुद्दीन अंसारी ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में अजय दूबे वत्स, उमाकान्त मिश्र, रत्नेश मिश्र, मनोज सिंह, अवधेश मद्देशिया, अजय गौतम, अभय सिंह, अतुल मिश्र, दीपक श्रीवास्तव, अनिल ठाकुर, छोटेलाल गुप्ता, विकास रौनियार, बृजेश कुशवाहा, धनन्जय चतुर्वेदी, भोला बाबा, अमरदत्त यादव, अरविंद तिवारी, इंद्रजीत मौर्या, व्यास गोंड़, ऋषि गुप्ता, अमित सिंह, रामनयन सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, राघवेंद्र पासवान, मनंजय मौर्या, धर्मेन्द्र कुशवाहा, रविराज चौहान, राजन सिंह, रामजनम कुशवाहा, रवि कुशवाहा, धर्मप्रकाश पाण्डेय, धर्मबीर सिंह, अमित उपाध्याय, राकेश राय आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में दु:खद हादसा : बाइक खंभे से टकराने से किशोर की मौत, हेलमेट लगाता तो शायद बच जाती जान

Abhishek Kumar Rai

मार्च तक पूरा होगा गायघाट का काम : डीएम और एसपी ने लिया जायजा, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

खास खबर : 63 पाकिस्तानी परिवारों के मसीहा बने मुख्यमंत्री योगी, 38 साल का इंतजार किया खत्म, जानें सीएम ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

खत्म हुआ 6 दशक का इंतजार : अब होगा देवरिया नगर पालिका का विस्तार, एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी बोले-आख़िरी कतरे तक देवभूमि की माटी सजाता रहूंगा

Harindra Kumar Rai

CUET : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए टेस्ट की आखिरी तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

Harindra Kumar Rai

20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ : इस देश से आने वाली पहली फ्लाइट होगी लैंड

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!