देवरिया

देवरिया में खिलाड़ी से मालिश कराते क्रिकेट कोच का Video Viral : डीएम ने जांच कमेटी गठित की

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया के छात्रावास में क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से मालिश कराये जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।

उन्होंने एसडीएम सदर की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिनों के भीतर प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सदस्य नामित किए गए है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर की जाएगी।

व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार को व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जाम की समस्या से निस्तारण दिलाने में जन सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करेंगे तो जाम की समस्या का स्वतः निराकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टैंड को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके ठोस परिणाम सामने होंगे।

प्रेम कुमार अग्रवाल ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बिजली के तार लटकने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने जर्जर पोल हटाने एवं लटकते तारों को ठीक कराने के संबन्ध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने विभिन्न नर्सिंग होम एवं बैंक के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होने का उल्लेख किया। मालवीय रोड ओवर ब्रिज के नीचे मार्ग की मरम्मत कराने एवं आवारा पशुओं को पकड़ने का मुद्दा उठाया।

डीएम जेपी सिंह ने ईओ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। विष्णु अग्रवाल ने कसया ढाले के पास अंडरपास बनाने की मांग की। व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया।

जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल की बैठक में समस्त व्यापारी नेताओं से पटरी व्यवसायियों को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की आठ फ्लेगशिप स्कीमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने व्यापारी नेताओं को बताया कि स्वनिधि से समृद्धि तक योजना के तहत 16 फरवरी तक 9 नगर पंचायतों में विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।

डीएम ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद जनपद देवरिया में रिटर्न नॉन फाइलर्स की संख्या प्रदेश के नॉन फाइलर्स के औसत से अधिक है, जिससे व्यापारी बंधुओं पर लेट फीस/पेनाल्टी का अतिरिक्त भार पड़ सकता है। उन्होंने समस्त व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपना रिटर्न समय से दाखिल कर दें तथा अपने स्तर से सभी व्यापारी बंधुओं को जागरूक भी करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ रोहित सिंह, व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारी नेता मौजूद थे।

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा त्वरित निदान : डीएम
विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का संबंध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

सैनिक बन्धु की बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी (अवकाश प्राप्त) ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं उस पर कृत कार्रवाई का ब्यौरा रखा। पूर्व सैनिकों के भूमि से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण में सभी संबंधित पक्षों के दावों को सुना जाए।

पूर्व सैनिकों ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं कतिपय पूर्वोत्तर राज्यों से जारी शस्त्र लाइसेंसों के नवीनीकरण में विशेष एहतियात बरती जा रही। शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए यूआईएन नंबर आवश्यक होगा।

कनर्ल अरुण प्रकाश पांडेय (रिटॉयर्ड) ने पूर्व सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया। बैठक में सीओ श्रीयश त्रिपाठी, डॉ संजय चंद सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में 10 निरीक्षक और उपनिरीक्षक का तबादला : मृत्युंजय राय बघौचघाट थाना प्रभारी नियुक्त, देखें सभी नाम

Sunil Kumar Rai

DEORIA : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने नीरज शर्मा को मंडल अध्यक्ष और विवेकानंद शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : रोटरी क्लब देवरिया के ब्लड डोनेशन कैंप में 21 लोगों ने दिया रक्त, प्राचार्य ने किया प्रेरित

Sunil Kumar Rai

सलेमपुर सीएचसी में लगा हेल्थ एटीएम : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने किया उद्घाटन, इन बीमारियों की तुरंत होगी जांच

Sunil Kumar Rai

गन्ना खरीद और घटतौली की जांच के लिए टीम गठित : प्रतापपुर चीनी मिल में 5 दिसंबर से होगी पेराई

Sunil Kumar Rai

विभाजन विभीषिका दिवस : देवरिया भाजपा ने मौन जुलूस निकाल बंटवारे के बलिदानियों को किया नमन, सांसद और विधायक ने की अगुवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!