खबरेंदेवरिया

लोगों ने दी Budget 2023 पर प्रतिक्रिया : देवरिया के जनप्रतिनिधियों ने बताया…, जानें किसने क्या कहा

Deoria News : केन्द्र सरकार के पेश आम बजट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर शालाहाबाद वार्ड में चाय पर बजट चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया।

बजट पर चर्चा में भाग लेते टीचर कालोनी निवासी रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकार से जिस प्रकार के अच्छे बजट की उम्मीद थी, बिल्कुल वैसा ही बजट सरकार ने पेश किया है। बृज आनन्द यादव पिपरा मोहन ने चर्चा के दौरान कहा कि बजट सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी एवं देश के जन-जन के सर्वांगीण कल्याण के लिए समर्पित है।

दोगड़ा निवासी राकेश दूबे ने कहा कि यह बजट नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराने वाला है। मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने चर्चा के दौरान कहा कि विकास तथा रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने वाला बजट है। शालाहाबाद निवासी अजय वत्स ने कहा कि यह बजट अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश क्षमता को उजागर करने वाला है। इससे भारत को मजबूती मिलेगी।

शादाब खान जमुआ निवासी ने सरकार के मुफ्त राशन योजना को 2024 तक बढ़ाने की सराहना की। इकौना वार्ड निवासी मुरली मिश्र तथा तहसील वार्ड निवासी विनय कुमार पाण्डेय ने सरकार के पेश आम बजट की प्रशंसा की और जनकल्याणकारी बताया।

बजट पर जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पेश केंद्रीय आम बजट 2023-24 सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बजट है।यह गरीब कल्याण और गरीबों को सशक्त व सक्षम बनाने वाला बजट है।
-डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सांसद देवरिया

आज का आम बजट बहुत ही प्रशंसनीय है। इस बजट की सात प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुच, इंफ्रास्ट्रक्चर व इन्वेस्टमेंट, अपनी क्षमता को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाना, यूथ पावर तथा फाइनेंशियल सेक्टर को बढ़ावा देना है। ये इस अमृत काम में हमारा मार्गदर्शन करेगी।
-सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा

प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में पेश आज का बजट सर्वश्रेष्ठ भारत निर्माण की ओर अग्रसर ऐतिहासिक विकास यात्रा का दस्तावेज है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृतकाल में विकसित भारत निर्माण का संकल्प इस बजट के माध्यम से पूर्ण होगा।
-गिरीश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया

यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी एवं सर्व समाज के हित वाला बजट है। इस बजट में सभी का ख्याल रखा गया है।
-रतनपाल सिंह, एमएलसी देवरिया-कुशीनगर

यह श्रेष्ठ बजट है। आदिवासी, गरीब, महिलाओं, किसानों, युवाओं सभी की चिन्ता इस बजट में किया गया है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर स्थायी विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला बजट है।
-सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

अमृत काल के इस पहले बजट ने दुनिया में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उभरती हुई महाशक्ति के तौर पर भारत को स्थापित किया है। एक ऐसा बजट जिसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है। विशेष तौर पर महिलाओं, आर्थिक रूप से कमजोर, वंचितों, किसानों व युवाओं के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह बजट हमेशा यादगार रहेगा।
डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक देवरिया सदर

ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, अवसंरचना विकास, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों के साथ – साथ शोषित, वंचित, गरीब, कमजोर को आगे बढ़ाने वाला, विकास को समर्पित बजट है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
-विजय लक्ष्मी गौतम, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव से आम जन को काफी राहत मिलेगी। यह बजट समाज के सभी वर्गों के भले का ध्यान रखने वाला बजट है।
-सुरेन्द्र चौरसिया, विधायक रामपुर कारखाना

भाजपा सरकार का यह बजट अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बेहतर सुविधाओं का लाभ पहुंचा कर अंत्योदय के सपने को साकार करने वाला है।
-दीपक मिश्र शाका, बरहज विधायक

आम बजट दलितों, पिछड़ों सभी के हित की पूर्ति करने वाला है। इस बजट में सभी को पर्याप्त सुविधा देने का प्रयास किया गया है। यह बजट नये भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है।
-जयप्रकाश निषाद, विधायक रुद्रपुर

बजट भारत के सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट न्यू इंडिया के सपने को साकार करेगा।
-सभाकुंवर कुशवाहा, विधायक भाटपाररानी

विश्व की आर्थिक परिस्थिति में भारत का यह बजट भारत के सामान्य मानवी की आशा, आकांक्षाओं को तो पूरा करने का प्रयास करेगा। विश्व जो आशा की किरण भारत मे देख रहा है, उसे वह और अधिक प्रकाशमान करने वाला यह बजट है।
-अन्तर्यामी सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा

Related posts

DEORIA : देवरिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, दर्ज हैं कई मामले

Sunil Kumar Rai

यूपी में 3 साल में 30 हजार मामलों में अपराधियों को मिली सजा : अदालतों में लोहा ले रहा अभियोजन निदेशालय

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : चिउरहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड, बीएसए ने इस वजह से लिया एक्शन

Swapnil Yadav

Gorakhpur Siliguri Expressway Latest Update : गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे रूट के इन जिलों में पिलर गाड़ने का काम शुरू

Abhishek Kumar Rai

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती : कुर्मी महासभा ने चौराहे का नाम बदलने की मांग की, विधायक तेजपाल नागर ने दिया आश्वासन

Satyendra Kr Vishwakarma

प्रदेश में जंगलराज और गुंडाराज अतीत की बात, यूपी के नाम से अब चेहरे पर आती है चमक : मुख्यमंत्री योगी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!