Deoria News : देवरिया जिले के सलेमपुर में लोगों ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर से आग्रह किया कि 11055/11056, 11059/11060 गोदान एक्सप्रेस, 12537/38 बापूधाम एक्सप्रेस, 11038/37 पुणे एक्सप्रेस, 18201/02 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव सलेमपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
साथ ही भटनी-वाराणसी रूट की ट्रेन संख्या 15129/30 गोरखपुर-वाराणसी तथा 14005/06 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस कोहरे के चलते 3 दिसम्बर से बंद हो रही हैं, जिससे इस मार्ग के लोगों को दिल्ली आने जाने के लिए काफी परेशानी होगी। इन ट्रेनों के विकल्प के तौर पर यात्रियों के लिए कोई प्रबंध किया जाए।
आयोजक सुधाकर गुप्ता ने कहा कि ट्रेनों का ठहराव न होने की दशा में 27 दिसंबर को सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल किया जाएगा। पत्रक पर रमाशंकर यादव, गिरिजा शंकर पटेल पूर्व प्रमुख, शिव सागर जायसवाल, भोला मद्धेशिया, प्रेमचन्द वर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।
पहली बार हो रहा लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
सलेमपुर की सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी द्वारा पहली बार लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देवरिया जिले सहित बिहार की भी टीमें हिस्सा लेंगी।
इसकी सूचना देते हुए एकेडमी के कोच व प्रोपराइटर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट 5 दिसंबर से यहां के बापू इण्टर कॉलेज (Bapu Inter College Salempur) में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है। इसे सफल बनाने में लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
टूर्नामेंट आयोजन में सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर के कोच शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अतिरिक्त प्रदीप सिंह, एकेयस, विक्की मिश्रा, अवनीश मिश्रा, प्रधान अंशु यादव प्रधान, लक्ष्मण सिंह, अभिषेक सिंह, पियूष सिंह, कमलेश सिंह, विकास तिवारी, कैफ, दिलीप, रौनक, राहुल, साहिल, विजय, प्रिंस आदि सहयोग कर रहे हैं।