खबरेंदेवरिया

चैरिटेबल संस्था ने देवरिया में 500 से ज्यादा लोगों को दी रोशनी : डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंच परखी व्यवस्था

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS Deoria), पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS Deoria) एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा (CMO Deoria Dr Rajesh Jha) ने श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल संस्था द्वारा स्थापित अस्थायी चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

मौके पर काफी संख्या में मरीजों की भीड़ मोतियाबिन्द का आपरेशन कराने के लिए मौजूद थी। साथ ही मोतियाबिन्द के ऑपरेशन करा चुके मरीज उपस्थित थे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी अन्धता निवारण कार्यक्रम ने बताया है कि अन्धता निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वैच्छिक संस्थाओं को मोतियाबिन्द ऑपरेशन करने के लिए अनुमति शासनादेश से जारी की गयी है।

स्वैच्छिक संस्था श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल, गुजरात के जनपद देवरिया में मोतियाबिन्द आपरेशन करने के लिए दिये गये प्रार्थना पत्र के क्रम में स्वैच्छिक संस्था एवं जिला अन्धता निवारण समिति के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया है।

इसके अन्तर्गत स्वैच्छिक संस्था श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल ने एसडी मेमोरियल स्नातक महाविद्यालाय, नौतन बरियारपुर देवरिया में अस्थायी चिकित्सालय स्थापित कर मोतियाबिन्द के मरीजों का आपरेशन 22 दिसंबर से कर रही है। इसके क्रम में 22 दिसंबर 2022 को 173 मरीजों, 23 दिसंबर 2022 को 174 मरीजों एवं 24 दिसंबर 2022 को 134 मरीजों का मोतियाबिन्द का आपरेशन किया गया है।

जिलाधिकारी ने किया विद्युत विभाग के वर्कशॉप का निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बीते दिनों भटवलिया स्थित विद्युत विभाग के वर्कशॉप का निरीक्षण कर आगजनी से हुई क्षति का जायजा लिया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (वर्कशॉप) मुदित तिवारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कार्यालय परिसर में रखे स्क्रैप में आग लगने की घटना हुई है। स्टोर में रखे ट्रांसफार्मर पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जिलाधिकारी ने आग लगने की घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है एवं भविष्य में ऐसी घटना की रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

NEET Result 2022 : देवरिया के आयुष ने नीट परीक्षा में बढ़ाया जिले का मान, पूर्वांचल में बनाया स्थान

Abhishek Kumar Rai

निरीक्षण : जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शहर के 6 आंगनवाड़ी केन्द्रों का जाना हाल, कहीं बच्चे कम तो कुछ केंद्र मिले बंद, हुई ये कार्रवाई

Harindra Kumar Rai

Deoria News : 20 जुलाई को देवरिया में किसान दिवस का होगा आयोजन, अधिकारी और एक्सपर्ट देंगे जानकारी

Abhishek Kumar Rai

लोहिया वार्ड में चला भाजपा का बूथ विजय अभियान : विधानसभा प्रभारी बोले-नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा टिकट

Sunil Kumar Rai

खेलो इंडिया और मोटो जीपी भारत के बाद अब यूपी में होगा नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप : 5000 से ज्यादा एथलीट्स लेंगे हिस्सा

Rajeev Singh

प्रधान न्यायाधीश बद्री विशाल पाण्डेय ने इन वादों के निस्तारण पर दिया जोर : लोक अदालत में सुलझाए जाएंगे ज्यादा मामले

Rajeev Singh
error: Content is protected !!