खबरेंदेवरिया

खुशखबरी : देवरिया के 2 परिषदीय स्कूलों ने यूपी 100 में बनाई जगह, इन मानकों पर परखा गया

Deoria News : देवरिया के दो परिषदीय स्कूलों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ की तरफ से आयोजित ‘मेरा विद्यालय मेरी पहचान’ कार्यक्रम में जगह बनाई है। प्राथमिक विद्यालय सियरही एकसरहा, लार एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा, देसही देवरिया का चयन प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालयों में किया गया है।

परिषद के इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के एक सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक विद्यालय व एक सर्वश्रेष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय का चयन किया जाना था। प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन तीन सदस्यीय पैनल के माध्यम से कराया गया। पैनल में अशोक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कुंवर शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं डॉ. सरोज कुमार सिंह तथा जनता इंटर कॉलेज के प्रवक्ता आनन्द प्रसाद थे।

संस्तुति दी

पैनल ने निर्धारित मानकों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सियरहीं एकसरहा, ब्लॉक लार के प्रधानाध्यापक संदीप सिंह व उच्च प्राथमिक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहवा, ब्लॉक देसही देवरिया के प्रधानाध्यापक जयनाथ प्रजापति के राइट अप को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संस्तुति दी।

मिथक टूटा है

इस प्रकार पूरे प्रदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से इन 100 विद्यालयों का चयन किया गया, जिसमें देवरिया के दोनों विद्यालय 47वें व 48वें क्रमांक पर रहे। कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ प्रसून कुमार सिंह ने कहा कि इन दोनों विद्यालयों के चयन ने इस मिथक को तोड़ने का सफल प्रयास किया है कि सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालयों से कमतर हैं।

बधाई दी

डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अमित कुमार सिंह, डायट प्रवक्ता अखिलेश राय, सतीश मिश्र, डॉ. परशुराम, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, भानु प्रताप, शिव प्रताप सिंह, डॉ दिलीप गोंड, आफताब एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी लार गुंजन द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही महेंद्र प्रसाद, एआरपी संघ के मण्डल अध्य्क्ष पंकज शुक्ल प्राणेश व जनपद के शिक्षकों ने चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को राज्य स्तर पर इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

Related posts

Lok Adalat : देवरिया में 4 दिन लगेगी लोक अदालत, इस एक्ट के मामले विशेष रूप से सुलझाए जाएंगे

Sunil Kumar Rai

यूपी के सभी जनपदों में आज वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार : 36.15 करोड़ पौधे लगाकर पहले ही रच चुकी है इतिहास

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई : जनपद में आए 284 प्रकरण, दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को दी ये चेतवानी

Sunil Kumar Rai

तैयारीः यूपी के 499 अस्पतालों में शुरू हुए ऑक्सीजन प्लांट, 11 करोड़ लोगों को लगा टीका, पढ़ें रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

DM बोले : स्मार्टफोन में स्क्रीनगार्ड लगवाने वाली जागरूकता ट्रैफिक नियमों में दिखाएं, छात्रों ने नाटक से दिया संदेश

Sunil Kumar Rai

पीएम करेंगे पैक हाउस का उद्घाटन : यूपी-बिहार के करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ, बिचौलियों का होगा पत्ता साफ

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!